एडीएम अश्वनी कुमार ने दूसरी वार नंदीशाला का किया दौरा,नाथ समुदाय के लोगों से मिलकर नंदीशाला की जमीन खाली करने को कहा


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
डबवाली के नवनियुक्त एडीएम अश्वनी कुमार ने आज गुरुवार को दूसरी वार फिर से नंदीशाला का दौरा किया
इस दौरान उन्होंने नंदीशाला में व्यवस्थाओं व सुविधाओं का बारिकी से निरीक्षण किया और नंदीशाला के प्रधान से इस बारे विस्तार से जानकारी ली। गौरतलब है कि नवनियुक्त एडीएम अश्वनी कुमार ने 4 अगस्त को उपमंडलाधीश डबवाली का कार्यभार संभाल था । कार्यभार संभालने के बाद 5 अगस्त को उन्होंने डबवाली की नंदीशाला का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था । तब उन्होंने कहा कि नंदीशाला में पशुओं के चारे आदि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर नंदीशाला की और से विनोद बंसल ने उपमंडल अधिकारी के से मांग की थी। की अगर नंदीशाला की जमीन पर बैठे नाथ समुदाय के लोगों को कही और शिफ्ट कर दिया जाए तो नंदीशाला का विस्तार किया जा सकता है। विनोद बांसल ने बताया की इसी की मामले की गंभीरता को समझते हुए उपमंडल अधिकारी अश्वनी कुमार ने पहल करते हुए आज नाथ समुदाय के लोगों से मिले और उनके साथ इस मसले पर बातचीत की जो काफी सफल रही। बांसल ने बतया की नाथ के लोग दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने को तैयार है।अगर प्रशाशन उन्हें कोई अच्छी रहने लाइक जमीन उपलब्ध कर सके। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा की वह जल्द ही इस का कोई ठोस हल करवाए गए ताकि नंदीशाला का और विस्तार कर डबवाली शहर को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाई जा सके। उन्होंने नंदीशाला के प्रधान को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नंदीशाला में किसी भी सुविधा की आवश्यकता हो, उस बारे उन्हें अवगत करवाया जाए ताकि उसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई