संगीता तेतरवाल नगर परिषद की कमीश्नर नियुक्त, डबवाली में बतौर एसडीएम कर चुकीं है काम,बिना दवाब में काम करने के लिए है ख्यात

डबवाली न्यूज़ डेस्क
आईएएस अधिकारी संगीता तेतरवाल को सिरसा नगर परिषद व पालिकाओं का कमीश्नर नियुक्त किया गया है। सरकार की ओर से हाल में ही नगर पालिकाओं और नगर परिषद के कार्य में तेजी लाने के लिए कमीश्नर का नया पद सृजित किया है। सिरसा जिला के डबवाली में बतौर एसडीएम कार्य कर चुकी संगीता तेतरवाल को यहां भेजा गया है। संभवत: वे वीरवार को अपना कार्यभार संभालेगी। वह बिना राजनीतिक दबाव के कार्य करने के लिए ख्यात है।सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब नगर परिषद सिरसा पूरी तरह से सुर्खियों में है। सिरसा नगर परिषद के चेयरपर्सनशिप के चुनाव को लेकर मामला पूरी तरह से गर्म है। पार्षद बलजीत कौर की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल न करने की बात कहीं गई है। याचिका की वजह से ही मंगलवार को चुनाव नहीं हो पाए थे। इसके साथ ही सिरसा शहर के विकास कार्यों को लेकर भी मामले लंबे अरसे से अटके हुए है। स्ट्रीट लाईट के कार्य में धांधली, गलियों व सड़कों के निर्माण में धांधली सहित अनेक मामले लंबे अरसे से उलझे हुए है। सिरसा की ऑटो मार्केट का मामला कई दशकों से ही उलझा हुआ है। ऐसे में संगीता तेतरवाल के बतौर कमीश्नर नियुक्त होने से यह उम्मीद जगी है कि मामला सिरसा के विकास का हो या भ्रष्टाचार का, अब देर नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment