नरमा कपास के प्रभावित उत्पादकों को 40 हजार मुआवजा दे सरकार मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

डबवाली न्यूज़ डेस्क
इंडियन नेशनल लोकदल के किसान सैल की जिला इकाई के माध्यम से बुधवार को जिले के उन तमाम नरमा व कपास उत्पादक किसानों के समर्थन में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को ज्ञापन भेजा गया जिसमें प्रभावित किसानों को 40 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। इससे पूर्व इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला व इनेलो किसान सैल के जिला संयोजक विनोद दड़बी के नेतृत्व में सुबह 11 बजे जिलेभर से इनेलो कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय पर एकत्रित हुए और सरकार की जनविरोधी व किसान विरोधी नीति के विरोधस्वरूप जमकर नारेबाजी की। बाद में तहसीलदार के मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा को ज्ञापन भेजने के दौरान इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला व विनोद दड़बी ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही किसानों के लिए प्रदेश में खेती करना घाटे का सौदा बनकर रह गया है, ऐसे में प्राकृतिक रूप से भी किसानों को मार पड़ रही है। ऐसी विपदा की घड़ी में सरकार का यह दायित्व बनता है कि नरमा कपास उत्पादकों की प्रभावित फसलों की गिरदावरी करवाकर उन्हें
करीब 40 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दे ताकि उनकी कुछ भरपाई हो सके। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने जिस प्रकार तीन अध्यादेशों को लागू किया है, वे पूरी तरह से किसान विरोधी हैं और उनके कारण जो किसान आज खेत का मालिक है, वही अपने खेत का मजदूर होकर रह जाएगा। उन्होंने तुरंत प्रभाव से तीनों किसान विरोधी अध्यादेशों को वापस लेने की मांग की। इनेलो पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में बिक्र रहे नकली कीटनाशकों एवं बीजों के कारण भी किसानों की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, अत: ऐसे विक्रेताओं पर भी नकेल डाली जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिन किसानों की फसलों का बीमा नहीं हो पाया है, उन्हें भी फसल के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि वे अपनी अगली
फसल की बेहतर तरीके से बिजाई कर सकें। इनेलो नेताओं ने कहा कि इनेलो ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment