स. भगत सिंह के जन्मदिवस पर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
अंगे्रजी हकूमत द्वाारा फांसी पर चढ़ाए गए शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह के जन्मदिवस पर आज यहां शहीदी चौंक में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के शाखाध्यक्ष प्रीतम बांसल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कच्चा आढ़तिया ऐसोसिएशन हरियाणा के राज्य उपप्रधान गुरदीप कामरा, सर्व समाज सम्मान संगठन के सरप्रस्त कुलवीर शांत, अध्यक्ष नछत्तर सिंह मटदादू, नंबरदार सुरेंद्र धुनीकां सहित बड़ी संख्या में एकत्रित हुए गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत संस्था द्वारा मॉस्क वितरित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने स. भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर डालते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी को सदैव रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर कोरोना महामारी से हर व्यक्ति भयभीत है, क्योंकि यह बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मार्च से प्रारंभ हुई यह भयंकर बीमारी से हमारे शहर के भी कई साथी अपनी जीवन यात्रा पूरी करके इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, जोकि बड़ा दुखदायी है। इस समय भी शहर के बहुत से परिवार इस बीमारी से पीडि़त हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बीमारी से बचने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही हिदायतों की पालना करते हुए मॉस्क लगाएं, बार-बार हाथ धौयें, सेनिटाईज करें, सामाजिक दूरी बनाकर दिनचर्या पूरी करें, अति आवश्यक काम के लिए ही अन्य स्थान पर जाएं, किसी भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल न हों जहां पर जरुरत से ज्यादा भीड़ एकत्रित की जा रही हो। कार्यक्रम के समापन पर मार्किट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन कौर चंद मोंगा, श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह मोंगा, शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी राजेंद्र जैन, रंगकर्मी अवतार सिंह मॉड्रन, राजेश कपूर सहित शहर में पिछले दिनों अलग-अलग समय में स्वर्ग सिधार चुके सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दविंद्र मित्तल, गौरव बांसल छोटू, सुधीर बांसल, संजीव गर्ग लोहेवाले, भीमराज गर्ग, राजू शर्मा, मदन लाल गुप्ता सहित संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी।
Source - Press Release
On the birthday of Bhagat Singh, wreaths were laid on the statues of the martyrs

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई