सीडीएलयू के फरमान के खिलाफ व्हीस्लब्लोअर का उच्चतर शिक्षा विभाग को पत्र ,बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट किए जा चुके छात्र, अब विवि ने परीक्षा का सुनाया फरमान

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
कोविड-19 महामारी की वजह से देश-दुनिया में सबकुछ ठहर-सा गया है। शिक्षण संस्थान भी गति नहीं पकड़ पाए है। सरकार को बिना परीक्षा ही छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लेना पड़ा। सरकार की ओर से भी बीए फाइनल ईयर के अलावा अन्य को प्रमोट कर दिया गया।
लेकिन सीडीएलयू द्वारा ऐसा फरमान सुनाया गया है, जिससे विवि के अधीन आने वाले हजारों छात्र हतप्रभ है। विवि द्वारा बीए के द्वितीय व चौथे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा लेने का आदेश जारी किया गया है। यानि जो छात्र इन कक्षाओं में पास कर दिए गए है और वे अगली कक्षा की पढ़ाई कर रहे है, उन्हें अब पिछली कक्षा की परीक्षा देनी होगी।सीडीएलयू के इस तुगलगी फरमान को लेकर अग्रसेन कालोनी निवासी व्हीस्ल ब्लोअर प्रो. करतार सिंह ने उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के महानिदेशक को पत्र लिखा है। प्रो. सिंह ने विवि के आदेशों को निरस्त करने की मांग की है और इन आदेशों को बेतुका बताया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार द्वारा छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है, तब सीडीएलयू के आदेश का क्या मायने है? उन्होंने कहा कि यह आदेश अचंभित करते है कि कैसे पास हुए छात्रों की परीक्षा ली जा सकती है। उन्होंने छात्र हितों में सीडीएलयू के आदेशों के खिलाफ उच्च न्यायालय का द्वार खटखटाने के चेतावनी दी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई