Corona Update:- सबसे ज्यादा संक्रमित 141 मिले,डबवाली के गांव के 44 वर्षीय व्यक्ति ने तोडा दम,डबवाली में सबसे ज्यादा 34 कोरोना केस मिले

डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिले में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित 141 मिले हैं। वहीं एक संक्रमित की मौत की भी सूचना आई है।मृतक को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया हुआ था जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक का दाह संस्कार गुरुग्राम में ही हुआ है और हमारे पास वहां से जानकारी आ गई है।-डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा ने बताया की इस तरह जिले में अब तक 2640 लोग संक्रमित पाए गए हैं वहीं मौत का आंकड़ा 37 हो गया है।
हादसे में घायल हुआ था संक्रमित
मोडी गांव का रहने वाला 44 वर्षीय व्यक्ति 8 सितंबर को गोरीवाला गांव के पास सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसके बाद उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका कोविड जांच हुआ तो वह संक्रमित पाया गया। व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी और छाती में दर्द होने से पीड़ित था, हालत में सुधार न होने के कारण 12 सितंबर को व्यक्ति को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां 14 सितंबर को कोरोना से जंग लड़ते हुए संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। गुरुग्राम प्रशासन ने व्यक्ति का दाह संस्कार करवा दिया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग सिरसा और जिला प्रशासन को दे दी। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 37 हो गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम आई रिपोर्ट में 141 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में डबवाली से 34, ऐलनाबाद से 20 मरीज मिले हैं। शहर की अग्रेसन कॉलोनी के पांच मरीज मिले हैं। इसके अतिरिक्त खुइयां मलकाना, ई ब्लॉक, कालांवाली, बरनाला रोड, एमआईटीसी कॉलोनी, भगत सिंह पार्क, अग्रसेन कॉलोनी, नेजाडेला कलां, गोविंद नगर, सिरसा, बप्पां, कीर्ति नगर, खैरेकां, शेरपुरा, मल्लेकां, प्रीत नगर, शाहपुरिया, बाजेकां, सी ब्लॉक, हुडा, खेरेकां, जोतांवाली, रोड़ी गेट, ऐलनाबाद, बेगू रोड, खेरपुर, जेई कॉलोनी, रानियां, प्रभात कॉलोनी, बरूवाली, माल गोदाम, रानियां बाजार, कंगनपुर रोड, संजीवनी रोड, बोरडिंग स्ट्रीट, गली तेलियां वाली, बांसल कॉलोनी, सिकंदरपुर, ई ब्लॉक, कंगनपुर रोड, गोशाला रोड, नोहरिया बाजार, मिठडी, इनकम टैक्स कार्यालय, गुड़िया खेड़ा, जमाल, मौजदीन, रानियां, नथौर, चक्कां, कालांवाली, कोर्ट कॉलोनी, बांसल कॉलोनी, बडागुढ़ा, खैरपुर, थेहड़ मोहल्ला, एयरफोर्स, सुरतगढ़िया बाजार, लुदेसर और मौजूखेड़ा से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 2640 हो गया है। वहीं बुधवार को 75 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं। जिले में अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1649 तक पहुंच गई है।
No comments:
Post a Comment