Corona Update:-कोरोना की चपेट में अब युवा वर्ग, दो की मौत 46 नये कोरोना पॉजिटिव केस आए

डबवाली न्यूज़ डेस्क
मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 46 केस आए हैं। वहीं दो की मौत भी दर्ज की गई है। जिले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पांच वेंटिलेटर भी आ गए हैं। अब वेंटिलेटर की संख्या सात हो गई है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने अब युवाओं को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार को सिरसा की फ्रेंडस कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय युवक और बरनाला रोड के रहने वाले 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1910 हो गई है।
जानकारी के अनुसार सिरसा के बरनाला रोड पर रहने वाला 61 वर्षीय बुजुर्ग जो शुगर की बीमारी से पीड़ित था, उसे 28 अगस्त को इलाज के लिए सिरसा लाया गया। जहां ऑक्सीजन पूरी तरह शरीर को न मिलने के कारण अग्रोहा मेडिकल कॉलेज कर दिया गया। हालत में सुधार न होने के कारण पांच सितंबर को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया, यहां उसकी मौत हो गई। वहीं शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले 31 वर्षीय युवक की सोमवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। युवक बुखार और सांस की परेशानी के चलते सिविल अस्पताल में इलाज के लिए सात सितंबर को भर्ती हुआ था। जहां उसी दिन उसकी मौत हो गई। जिसके बाद नगर परिषद की टीम ने शव का अंतिम संस्कार करवा दिया।
Source Link Press Release
No comments:
Post a Comment