Corona Update:-दो कोरोना पोजिटिवों की मौत, 51 लोग संक्रमित पाए गए


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
सोमवार को आई रिपोर्ट में 51 लोग संक्रमित पाए गए हैं, वहीं दो संक्रमितों की मौत हो गई है। जिले में अभी तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है।लोग सामाजिक दूरी और मास्क लगाकर खुद का बचाव कर सकते हैं और बिना किसी काम से घर से बाहर न निकलें।यह बात पत्रकारों के रूबरू होते हुए -डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा ने कही। 

67 वर्षीय वृद्ध और 23 वर्षीय युवती ने तोड़ा दम 

रानियां बाजार में घंटाघर चौक से 67 वर्षीय व्यक्ति को बुखार होने पर 7 सितंबर को सिविल अस्पताल सिरसा में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद व्यक्ति की हालत और बिगड़ने लगी और ऑक्सीजन की कमी होने पर रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने मरीज को अग्रोहा मेडिकल कॉलेजमें भर्ती करवा दिया, यहां 9 सितंबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव गई। जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ती गई और रविवार को मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं दड़बा कलां की रहने वाली 23 वर्षीया मंदबुद्घि युवती को सांस लेने की परेशानी को लेकर हिसार के एक निजी अस्पताल में 10 सितंबर को भर्ती करवाया था। यहां 12 सितंबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और शनिवार को युवती ने हिसार में दम तोड़ दिया। जिले में संक्रमितों की संख्या 2414 हो गई है और अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि सोमवार को आई रिपोर्ट में 57 नए संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में रानियां के वार्ड नंबर 6 से, कालांवाली, सीआईए स्टाफ का कर्मचारी, जिला जेल से दो लोग है। वहीं सिरसा के एसडीएम कार्यालय व डीडीपीओ कार्यालय के दो कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए। दोनों कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद दोनों कार्यालय को बंद कर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया और कामकाज बंद रखा गया। अन्य संक्रमति मरीज चौटाला से, सिंकदरपुर से, अग्रसेन कॉलोनी, ढाणी संता सिंह, रानियां रोड, केलनियां, गोशाला रोड, कीर्तिनगर, ई ब्लॉक, जगमालवाली, शांति नगर सिरसा, सिरसा, दड़बा कलां, शाहपुर बेगू, चोपड़ा वाली गली, प्रीत नगर, मंडी डबवाली, हुडा, सिरसा, सुखसागर कॉलोनी, खन्ना कॉलोनी, खाजा खेड़ा, एडीसी कॉलोनी, फतेहपुर नियामत खां, गांधी कॉलोनी, ए ब्लॉक, कल्याण नगर, कोर्ट कॉलोनी, शाह सतनाम नगर, चौटाला, कालांवाली, रानियां, तलवाडा, ऐलनाबाद और पन्नीवाला मोटा से शामिल हैं। वहीं सोमवार को 44 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अभी तक 1531 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।
Source Link
Corona Update: - Two corona positives killed, 51 people were found infected














No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई