Corona Update:- कोरोना से एक की मौत 73 नए केस मिले
डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिले में रविवार को आई रिपोर्ट में 73 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एक एयर फोर्स स्टेशन निवासी व्यक्ति की मौत हुई है। जिले में सोमवार से सैंपलिंग केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए डॉ. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा ने बताया की जिले कोरोना से अब तक 57 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 3576 लोग संक्रमित हुए हैं।जानकारी के अनुसार कोरोना से एयर फोर्स स्टेशन में रहने वाला 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है, वह आठ सितंबर को संक्रमित पाया गया था। जिसको इलाज के लिए विभाग ने बठिंडा के सैन्य अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। लेकिन व्यक्ति को शुगर की बीमारी होने के कारण वह कोरोना से नहीं लड़ पाया और 26 सितंबर को उसकी मौत हो गई। जिले में एयरफोर्स स्टेशन में रहने वाले व्यक्ति की रविवार को पहली मौत दर्ज की गई है। जिसकी सूचना सैन्य अस्पताल विभाग ने सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा को दी है।वहीं रविवार को आई रिपोर्ट में 73 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें अग्रसेन कॉलोनी में 2, गोशाला रोड 4, भगत सिंह कॉलोनी 1, न्यू अनाज मंडी 1, चत्तरगढ़पट्टी 1, प्रेमनगर 1, द्वारकापुरी 2, पुलिस लाइन 3, चोपड़ा वाली गली 1, बेरी वाली गली 1, बाटा कॉलोनी 2, बंसल कॉलोनी 1, राम कॉलोनी 2, हुडा 8, गुरु नानक नगर 1, गांधी कॉलोनी 2, शिव चौक 1, बेगू रोड 1, खन्ना कॉलोनी 1, नोहरिया बस्ती 1 व आदर्श नगर में 2, डबवाली अर्बन में 5, ऐलनाबाद में 12, कालांवाली में 6, ओढां में दो, रानियां में 4 व बड़ागुढ़ा में 5 शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment