Corona Update:- महिला की मौत , 85 लोग संक्रमित मिले

डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिले में मंगलवार को आई रिपोर्ट में 85 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं एक खन्ना कॉलोनी की रहने वाली महिला की मौत हो गई है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2499 तक पहुंच गया है, जबकि कोरोना से अबतक 36 लोगों की मौत हो चुकी है।जानकारी के अनुसार जिले में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। वहीं देर शाम आई रिपोर्ट में 85 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में जिला जेल से 16, गांव बेगू के आठ लोग शामिल हैं। इसके अलावा गांव फतेहपुरिया, खैरेकां, बप्पां, चोरमार, डबवाली, सुखेरा खेड़ा, कालुआना, ओढां, रानियां, सतनाम चौक सिरसा, बरनाला रोड, कीर्तिनगर, जीटीएम कॉलोनी, मंगाला, पुलिस लाइन, प्रेम नगर, सिरसा, बैंक कॉलोनी, नोहरिया बाजार, ऐलनाबाद, ई ब्लॉक, मोहता मार्केट, सिरसा, बी ब्लॉक, आदर्श कॉलोनी, ऐलनाबाद, ग्लोबल स्पेश, हुडा, बेगू रोड, शांति नगर, खन्ना कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, कालांवाली, एमआईटीसी कॉलोनी, कंगनपुर रोड, कोर्ट कॉलोनी, अनाज मंडी सिरसा, मंडी डबवाली, बिजुवाली, डबवाली, सांगवान चौक, माधोसिंघाना, गोविंद नंगर, भगत कॉलोनी, रानियां गेट और फिरोजाबाद से हैं। वहीं मंगलवार को 43 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया।
Corona Update: Woman dead, 85 people found infected
No comments:
Post a Comment