Corona Updates:- 66 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं कोरोना से डबवाली की एक महिला सहित तीन लोगों की मौत
डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिले में सोमवार को 66 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हुई है। जिले में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। बेहतर इलाज के बाद संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। डॉ. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा ने बतया की वहीं जिले में कोरोना से होने वाली रिकवरी रेट भी बढ़ रही है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 81.35 प्रतिशत है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 66 लोग संक्रमित पाए गए, वहीं कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से 60 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक 3642 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मंडी डबवाली की रहने वाली 76 वर्षीय महिला जो शुगर और हाईपरटेंशन से पीड़ित थी, उसे इलाज के लिए बठिंडा अस्पताल में ले जाया गया। जहां कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग ने इलाज शुरू कर दिया। इस दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं कोरोना से दूसरी मौत शहर की चोपड़ा वाली गली में रहने 57 वर्षीय व्यक्ति की हुई है, जो कुछ दिन पहले संक्रमित पाया गया था। इलाज के दौरान कोई सुधार न होने से व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं जिले में तीसरी मौत गांधी कॉलोनी के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है जो कोरोना संक्रमित पाया गया था। लेकिन वह इलाज के दौरान स्वस्थ नहीं हो सका और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।वहीं सोमवार की शाम आई रिपोर्ट में 66 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें दो नोहरिया बाजार सिरसा, एक गुंबर कॉलोनी सिरसा, एक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एक कंगनपुर रोड सिरसा, एक डेरा सच्चा सौदा, एक सी ब्लॉक सिरसा, चार कीर्ति नगर, एक राम नगरिया सिरसा, एक खन्ना कॉलोनी, एक एमसी कॉलोनी, एक सीडीएलयू केंपस सिरसा, एक अग्रसेन कॉलोनी, एक सुरतगढ़िया बाजार, एक रानियां रोड सिरसा, दो संजीवनी अस्पताल सिरसा, दो रोडी गेट सिरसा, दो कल्याण नगर, दो ऑटो मार्केट, दो प्रीत नगर, एक शिव चौक, एक रानियां चुंगी सिरसा, एक एफ ब्लॉक, दो सुखसागर कॉलोनी, एक खेरपुर सिरसा, एक भादरा बाजार, दो कोर्ट कॉलोनी सिरसा, एक चोपड़ा कॉलोनी सहित कुल 40 कोरोना संक्रमित शहर के हैं। डबवाली के चार, ऐलनाबाद 9, कालांवाली एक, चोपटा के दो और रानियां में दस कोरोना संक्रमित मिले।
Source Link - Press Release
Corona Updates: - 66 people were found to be Corona positive, while three people including a woman from Dabwali were killed from Corona
No comments:
Post a Comment