100 पॉजिटिव मिले , दो की मौत, डबवाली उपमंडल में 20 कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल से फरार हुए कोरोना संक्रमित युवक को शराब ठेके के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा

समाचार सुने के लिए क्लिक करें
डबवाली न्यूज़ डेस्क 
 वीरवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। वही देर शाम आई रिपोर्ट में 100 नए मरीज संक्रमित मिले हैं।
जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3355 हो गया है, जबकि अबतक 55 संक्रमितों को मौत हो चुकी है। बता दें कि चार दिन पहले सिविल अस्पताल से फरार हुए कोरोना संक्रमित युवक को शराब ठेके के पास वीरवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ लिया।जानकारी के अनुसार शहर की अग्रसेन कॉलोनी निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसे इलाज के लिए शाह सतनाम जी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान कोई सुधार नहीं हुआ और व्यक्ति ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बरूवाली निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाया गया था जो सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई.
चार दिन पहले स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा देकर हुआ था फरार
सिविल अस्पताल से चार दिन रंगडी गांव का एक कोरोना संक्रमित युवक एंबुलेंस चालक को चकमा देकर भाग निकला था। स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार शाम को युवक को रानियां रोड ठेके से पकड़ लिया। जिले के गांव रंगड़ी खेड़ा निवासी युवक चमड़ी के इलाज के लिए सिविल अस्पताल में आया था, जहां वह कोरोना जांच करवाने वालों की लाइन में लग गया। विभाग की टीम ने युवक की कोरोना जांच कर दी। चार दिन पहले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। स्वास्थ्य विभाग ने गांव के सरपंच को जानकारी दी कि उनके गांव में कोरोना का संक्रमित है। सरपंच ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बताया कि उसे अस्पताल में आइसोलेट कर दें। जिस पर विभाग की टीम युवक को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां युवक उतरते ही बाहर भाग गया। जिसकी जानकारी कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग को दी। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. विरेश भूषण को जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से युवक की तलाश शुरू कर दी। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग सूचना मिली कि उक्त युवक सांगवान चौक पर एक निजी अस्पताल के बाहर नशे में धुत्त पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब वहां पर पहुंची तो युवक वहां पर नहीं मिला। जिस पर टीम को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। लेकिन शाम को विभाग के पास फोन आया कि युवक रानियां रोड पर एक ठेके के बाहर बैठा हुआ है। जिसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे वहां से पकड़ लिया।
वहीं वीरवार देर शाम आई रिपोर्ट में 100 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमितों में सिरसा के 43 लोग है जिनमें, तीन जेजे कॉलोनी, एक रानियां रोड, छह सी ब्लॉक, एक फ्रेंड्स कॉलोनी, एक खन्ना कॉलोनी, तीन दिल्ली पुल, दो हुडा सेक्टर 20, सात जनता भवन रोड, एक एकता नगर, तीन कोर्ट कॉलोनी, एक गोशाला मोहल्ला, एक अनाज मंडी, दो कल्याण नगर, एक जीटीएम कॉलोनी, तीन भीम कॉलोनी, दो अग्रसेन कॉलोनी, एक गांधी कॉलोनी, एक नोहरिया बाजार, एक बाटा कॉलोनी, एक कोर्ट कॉप्लेक्स और एक एमआईटीसी कॉलोनी से हैं वहीं डबवाली में 19, ऐलनाबाद में 12, कालांवाली में तीन, नाथूसरी चोपटा में सात, माधोसिंघाना में दो, रानियां में 13 और चौटाला में एक संक्रमित पाया गया है। जिले में अब तक 3355 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं और कोरोना से 55 मरीजों की मौत हो चुकी है। 
Source Link  100 positives found, two killed, 20 corona positives in Dabwali subdivision, corona infected youth who escaped from hospital, caught by health department team near liquor contract

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई