20 ग्राम स्मैक सहित पति-पत्नी काबू


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान शिव चौक, सिरसा क्षेत्र से पति-पत्नी को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है ।
इस संबंध में जानकारी देते सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गगन पुत्र गुलशन व ज्योति पत्नी गगन निवासियान तलवाड़ा झील, हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई । सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम के उप निरीक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शिव चौक, सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों लोगों को रोक कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
Source- Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई