डबवाली में करोड़ों रुपयों की लागत से बने बरसाती नाले,अब बन रहे है मौत के खड्डे,प्रशाशन खामोश

डबवाली न्यूज़ डेस्क
शहर से गुजरने वाली दो के जीटी रोड्स पर करीब 15 वर्ष पूर्व करोड़ों रुपये की लागत से बरसाती नाले का निर्माण किया गया था. ताकि बरसाती पानी की निकासी हो सके। इस बरसाती नाले की साज संभाल की जिम्मेदारी पूरी तरह से पीडब्ल्यूडी के पास है। लेकिन वर्षो पहले बने इन बरसाती नालो का डबवाली में अब कोई बजूद नहीं रहा। शहर से गुजरती जीटी रोड के किनारों के साथ बनाए गए यह बरसाती नाले अब केवल विभाग की फाइल में सिमट कर रह गए है। और लोगो ने इसे अपनी सहूलियत के अनुसार मिटी में दफ़न कर दिया। लेकिन जैसे ही हर साल भरी बरसात होती है तो यह नाले मौत के खड्डो में तब्दील हो जाते है। और बड़े हादसों का कारण बनते है। लेकिन प्रशाशन खामोश बंद आँखों से तमाशा देखने के इलावा कुछ नहीं करता। ऐसा ही नजारा डबवाली के डॉ जस्सी हॉस्पिटल के सामने सेठी म्यूजिक सेंटर के पास से गुजरते बरसाती नाले में भारी बरसात के कारण पानी रिसने से एक बड़ा खड्डा बन गया जिस में काफी रागिरि गिरकर चोटिल हुए। उधर सेठी म्यूजिक के मालिक राजिंदर सेठी का कहना है। के पिछले काफी वर्षो से इस नाले में हर साल बरसात के दिनों में ऐसे बड़े - बड़े खड्डे बनजाते है। काफी बार प्रशाशन का दरवाजा खटखटया लिकेन जब किसी ने न सुनी तो सभी दुकानदारों ने मिल कर अपने खर्चे पर काफी बार मिटटी डाली गई। लिकेन हर बार ऐसा करवाना उनके बस में नहीं है। इस लिए सबंदित विभाग को किसी बड़े हादसे होने से पहले ऐसे खड्डों का जल्द-से जल्द को हल करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment