भाई बलविंद्र सिंह रामगढिय़ा चुने गए बाबा बुढ्डा जी गर्थी रागी सभा के प्रधान

डबवाली न्यूज़ डेस्क
बाबा बुढ्डा जी गर्थी रागी सभा की एक बैठक रविवार को गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी में संस्थापक ज्ञानी ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें सर्वसम्मति से भाई बलविंद्र सिंह रामगढिय़ा को सभा का प्रधान चुना गया और कार्यकारिणी गठित करने का जिम्मा उन्हें सौंपा गया। नवनियुक्त प्रधान ने कहा कि जो सभा की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है। उसे वह पूरे तन-मन-धन से निभाने का प्रयास करेंगे और सभा के हित में कार्य करेंगे। बैठक के दौरान ही उन्होंने उपस्थित सदस्यों में से अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए भाई जगतार सिंह लंबी को उप-प्रधान, भाई इकबाल सिंह को कोषाध्यक्ष, भाई नरपत सिंह बिट्टू को सचिव चुना। इसके अलावा भाई गुरदीप सिंह बनवाला को सभा का प्रचारक चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में भाई विंदर सिंह नरसिंह कॉलोनी, भाई तीर्थ सिंह शांत को चुना गया। बैठक में भाई गुरमेल सिंह, भाई वरियाम सिंह, भाई जसपाल सिंह पाली, भाई परमिंद्र सिंह गं्रथी, भाई तेजा सिंह, भाई जगसीर सिंह, भाई बेअंत सिंह, भाई गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment