गांव टप्पी में नशा मुक्ति जागृति अभियान की शुरुआत

डबवाली न्यूज़ डेस्क
खंड ओढ़ा के गांव टप्पी में आज पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर सुखविंदर सिंह के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति जागृति अभियान की शुरुआत की गई।
इस अभियान में डॉक्टर सुभाष चंद्र कंम्बोज उप मंडल अधिकारी पशुपालन विभाग कालांवाली ने ग्राम वासियों से बातचीत करते हुए कहा कि तनाव व बुरी संगत के कारण युवाओं को नशे की लत में नहीं पड़ना चाहिए। नशा आदमी को तन मन धन से कमजोर कर देता है। नशा मुक्ति अभियान में अपने विचार रखते हुए पशु चिकित्सक डॉ धर्मवीर पोटलिया ने बताया कि 15 वर्ष से 23-24 उम्र के बीच ज्यादातर युवक नशे का शिकार होते हैं। इस उम्र के बच्चों का परिजनों को विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा बच्चों के साथ मित्र की तरह व्यवहार करते हुए उन्हें तनाव से बचाना चाहिए। अगर गांव के युवा किसी वजह से नशे की दलदल में फंस गए हैं तो उन्हें चिकित्सा, परामर्श तथा इलाज के द्वारा इससे निकालने में ग्राम वासियों को मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर सरपंच धरविंदर पाल शर्मा, रमनदीप सिंह वीएलडीए, ग्राम पंचायत सदस्य व अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment