भारत बंद के समर्थन में डबवाली की अनाज मंडी भी पूरी तरह से रहेगी बंद

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
कच्चा आढ़ती एसोसिएशन व अनाज मंडी मुनीम एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक वीरवार को अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा की अध्यक्षता में हुई।
इसमें फैसला लिया गया कि सरकार द्वारा पारित किए गए तीन अध्यादेशों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा 25 सितंबर, शुक्रवार को किए जा रहे भारत बंद के समर्थन में डबवाली की अनाज मंडी भी पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। इसके तहत शुक्रवार को अनाज मंडी में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी व शाम 4 बजे तक आढ़त की दुकानों के अलावा अन्य चाय आदि की दुकानें भी बंद रहेंगी, मुनीम एसोसिएशन के सभी सदस्य भी हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में अनाज मंडी मुनीम एसोसिएशन के प्रधान मुकेश जोशी व कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के सचिव राजेश जिंदल ने संयुक्त रूप से बताया कि दोनों एसोसिएशनें तीनों अध्यादेशों के खिलाफ विरोध प्रकट करती हैं। सरकार को इन अध्यादेशों को तुरंत वापस लेना चाहिए अन्यथा किसान की हालत बहुत दयनीय हो जाएगी। प्रधान गुरदीप कामरा ने कहा कि हरियाणा , पंजाब को बिहार बनाने का प्रयास हो रहा है। यह अकेला आर्थिक मसला नही है बल्कि आर्थिक तंगी की वजह से समाज में बेरोजगारी तथा अपराध भी बढ़ेगा। उन्होंंने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे अनाज मंडी में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई