तहसील कार्यालय में अधिकारीयों की कमी को लेकर प्रोपर्टी डीलरों ने SDM कार्यालय में धरना देकर सरकार के खिालाफ जमकर किया प्रदशन

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
तहसील कार्यालय में अधिकारीयों की कमी व नगर परिषद् द्वारा डवैल्पमेंट चार्ज लगाए जाने को लेकर शहर के प्रोपर्टी डीलरों ने वीरवार को SDM कार्यालय में धरना देकर सरकार के खिालाफ जमकर प्रदशन किया।
धरनारत प्रोपर्टी डीलर एसोसियशन के प्रधान अशोक कुमार ग्रोवर ने बताया कि सरकार को शायद इस बात का अनुमान तक नहीं है कि विभिन्न विभागों में अधिकारियों की भारी कमी है। जिसके चलते काम के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है और यहां तक नौबत आ गई है कि अधिकारियों की स्थाई नियुक्ति को लेकर धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।डबवाली में तो हर सरकारी कार्यालय में बुरा हाल है। हरियाणा सरकार ने पिछले लंबे समय से भूमि संबंधि रजिस्टरी आदी पर पांबदी लगा रखी थी। जब इस पाबंदी को हटाया गया तो तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति नहीं की गई और ऐलनाबाद के तहसीलदार को अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया। तहसीलदार सप्ताह में मात्र दो दिन ही डबवाली आते हैं और कई बार तो इन दो दिनों में भी वह फरलो मार लेते हैं। जिसके कारण आमजन के साथ-साथ प्रापर्टी व्यवसाय से जुड़े डीलर भी अत्याधिक प्रभावित हो रहे हैं और उनमें रोष पनपता जा रहा है। प्रधान अशोक ग्रावर ने बताया कि उन्होने एसडीएम डबवाली को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सोंपा है । डीलरों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि डबवाली तहसील का कार्य ऐलनाबाद के तहसीलदार को सौंपा हुआ हैं और उन्हें सप्ताह में दो दिन डबवाली का काम देखना होता है लेकिन वह इन दो दिनों के लिए भी यहां नहीं आते। ज्ञापन में कहा है डबवाली तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार न होने के कारण आमजन व व्यापारी वर्ग की बात तक नहीं सुनी जा रही तो वहीं भूमि संबंधी कार्य करवाने के लिए लोगों को बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसके कारण आमजन को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रोपर्टी डीलरों का कहना है कि जल्द से जल्द तहसीलदार व नायब तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति की जाए और नगर परिषद द्वारा लगाए गए डवैल्पमेंट चार्ज को हटाया जाए और साथ में डबवाली में रजिस्टरी कम्पयूटर सिस्टम को सहीं ढंग से चलाया जाए ताकि रजिस्टरी सही तौर पर हो सके। इस अवसर पर नवरतन बांसल, गौरव बांसल, पे्रम कुमार, टिंका, अनिल कुमार, संजय मेहता, राजा सिंह सरां,सतीश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, बिटू, विजय, विनोद, राधेश्याम, प्रिंस, रोहित सहित अन्य प्रोपर्टी व्यवसाय से जुड़े डीलर मौजूद थे।
Source - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई