हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट का कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह 4 को

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
रविवार को हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के सदस्यों की एक बैठक जिला अध्यक्ष शिवजीराम गोयल व ब्लॉक प्रधान पंकज सिडाना की अध्यक्षता में बठिंडा रोड पर स्थित रेस्ट हाऊस में हुई। जिसमें अगामी 4 अक्तूबर को यूनियन द्वारा करवाए जा रहे कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह एवं बीमा पॉलिसी वितरण समारोह के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूनियन के प्रवक्ता विक्की सिरसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर हलका विधायक अमित सिहाग व जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जेजेपी के प्रवक्ता रणदीप सिंह मटदादु शिरकत करेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राकेश शर्मा द्वारा की जाएगी। सिरसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष आरपी वशिष्ट व अन्य पदाधिकारी विशेषतौर पर उपस्थित होंगे। उक्त कार्यक्रम में कोरोना काल में जनसेवा करने वाली सामाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मनोज कुमार, मनीष वासन, अभय सूर्या, भारत भूषण भोला, मोहित कुमार टींकू, विकास मोंगा, गुरसाहब सिंह, सुशील कुमार, बलकरण सिंह, विपिन नागपाल, दीपक गर्ग सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई