जेबीटी अध्यापक अमरजीत सिंह गुदराणा का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डज' में दर्ज
29 बार टैट, 5 बार नैट की परीक्षा कर चुके है उत्र्तीण, राजकीय स्कूल तारूआना में हैं कार्यरत
डबवाली न्यूज़ डेस्क
देश के विलक्षण प्रतिभा के धनी लोगों का नाम अंकित करने वाली 'इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स' ने कालांवाली हलका के गांव गुदराणा के जेबीटी अध्यापक अमरजीत सिंह का नाम अपनी पुस्तक में दर्ज किया है।अमरजीत सिंह गुदराणा 29 बार टैट व पांच बार नैट की परीक्षाएं पास कर चुके है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारूआणा में बतौर जेबीटी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और इससे पहले वे बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर (कंट्रैक्ट) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट ) व राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नैट) जो एक बार पास करना ही बहुत मुश्किल कार्य है, लेकिन अमरजीत सिंह अब तक 29 बार टैट व पांच बार नैट की परीक्षा पास कर चुके हैं। वे एमए पंजाबी, एमए इतिहास ,जेबीटी, बीएड की डिग्रियां व एक साल का बेसिक उर्दू डिप्लोमा भी कर चुके हैं। उनकी अंग्रेजी विषय में एमए की पढ़ाई चल रही है।जेबीटी अध्यापक अमरजीत सिंह को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के कारण गणतंत्र दिवस पर उपमण्डल अधिकारी कालांवाली ने भी सम्मानित किया था। आर्थिक परिस्थितियों से जूझकर और ग्रामीण क्षेत्रों से आकर पढऩे वाले बच्चों के लिए इस मुकाम पर पहुंचना बहुत ही मुश्किल कार्य है ,लेकिन इस नामुमकिन कार्य को अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के जरिए अमरजीत सिंह ने मुमकिन कर दिखाया और राष्ट्रीय स्तर की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया। अमरजीत सिंह की पंजाबी भाषा और संस्कृति में गहरी दिलचस्पी है और वे पंजाबी भाषा में लेखन कार्य भी कर रहे हैं। उनके लेख व कविताएं भी किताबों, अखबारों व पत्रिकाओं में छप चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रभारी विजय कुमार, रवि सागर व मुख्याध्यापक गुरसेवक सिंह सहित पूरे कालांवाली क्षेत्र में खुशी की लहर है।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment