Corona Update:- शनिवार को राहत, 66 मरीज पॉजिटिव
शनिवार का दिन कुछ राहत वाला रहा।लगातार 100 के आसपास पॉजिटिव आने का सिलसिला आज टूटा। शनिवार को 66 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3503 हो गई है, जिनमें से 2706 मरीज स्वस्थ हो चुके है। आज 116 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिरसा जिला में 69401 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 3503 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रहीं, जबकि 928 की रिपोर्ट अभी लंबित है। वर्तमान में 741 केस ही एक्टिव है, जिनमें से 652 का घर पर और 89 का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिला में अब तक कोरोना से 56 मौत हो चुकी है।शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार सिरसा शहरी एरिया में 32, डबवाली शहरी में 19, ऐलनाबाद में 6, कालांवाली में 2, नाथूसरी चौपटा में 2, माधोसिंघाना में एक, रानियां में 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Source-Press Release
No comments:
Post a Comment