46 करोड़ को हो चुका, 9 करोड़ और लोगो पर मधुमेह का खतरा मंडरा रहा है- सतीश जग्गा
डबवाली न्यूज़ डेस्क
मधुमेह की बीमारी पूरे विश्व में भयंकर रूप लेती जा रही है, जो व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित हो जाता है उसमें प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है । यह जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय लायंस संगठन के प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा ने बताया कि एक अध्ययन के मुताबिक आज दुनीया भर में 46 करोड लोग मधुमेह की बीमारी से ग्रसित हैं, जिसमें से अकेले भारत में वर्तमान में साढे सात करोड लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। विश्व में नौ करोड लोग और ऐसे हैं जिन्हें 2030 तक मधुमेह होने का खतरा बना हुआ है। हर ग्यारह में से एक व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित है और 50% से भी ज्यादा मरीजो को समय रहते पता ही नहीं चलता की उन्हें डायबिटीज है, जिसके अभाव में वो जागरूक नहीं हो पाते और समस्या विकराल हो जाती है। श्री जग्गा ने बताया कि इस विषय की गंभीरता को समझते हुए लायंस संगठन ने एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है जिसमें लायंस क्लब की सभी शाखायें अपने अपने शहर में अपनी देखरेख में इस अभियान को गति देकर आमजन को मधुमेह के जोखिम से अवगत करवाएंगी। संगठन की वर्चुअल बैठक में पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, बहुप्रांतीय अध्यक्ष क्षतिज शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय निदेशक जेपी सिंह, जितेंद्र चौहान, सेवा समन्वयक सुदीप गर्ग, जनपद अध्यक्ष हरदीप सरकारिया, उपाध्यक्ष राधा कृष्ण तथा एसपी गोयल ने इस अभियान का शुभारंभ कर विस्तार से इस प्रकल्प की जानकारी दी। लायंस क्लब अक्स के प्रवक्ता डॉ विकास गुंबर ने बताया कि लायंस संगठन के प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा के कर कमलों से आज डबवाली अक्स ने वेबसाइट लिंक का लोकार्पण कर दिया है। दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति https://www.diabetesrisk.org/95901 पर जाकर देख सकता है कि उसे मधुमेह होने का कितना जोखिम है। अक्स प्रधान संदीप चावला तथा सचिव पंकज पिंचू मेहता ने बताया कि इस ऑनलाइन अभियान में डबवाली में दस हजार लोगो को लाभाविंत करने का लक्ष्य रखा है।लायंस संगठन ऑनलाइन "मधुमेह जोखिम जांच" वेबसाइट लिंक पर जाकर जो रिपोर्ट मिलेगी उसमें अधिकतम 12 में से टेस्ट करने वाले व्यक्ति को अंक मिलेंगे जिसको पांच या पांच से कम अंक मिले उसे अभी तक मधुमेह का कोई खतरा नहीं। जिसको छह से आठ अंक मिले तो वह जोखिम की स्थिति में आ गया उसे अपना खानपान और दैनिक दिनचर्या में बदलाव कर सतर्क हो जाना चाहिए, सैर तथा व्यायाम करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। जिसको आठ से ज्यादा अंक मिले हैं, उसे मधुमेह रोग से ग्रस्त होने की शंका बहुत ज्यादा है, उसे चाहिए कि वो जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सक के पास जाकर उनके मशवरे अनुसार अपना इलाज आदी शुरू करवा देना चाहिए।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment