कोरोना का कहर अभी जारी 55 वर्षीय महिला की मौत,43 संक्रमण के नए मामले सामने आए

डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिले में सोमवार को संक्रमित पाई गई महिला ने अग्रोहा में सुबह दम तोड़ दिया। महिला शुगर की बीमारी से पीड़ित थी। वहीं 43 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा ने बताया की जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1264 तक पहुंच गई है। जिसमें 634 संक्रमित अभी एक्टिव हैं और 1206 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। जिले के एक्टिव संक्रमितों में 22 को डेरे के अस्पताल में, 26 जेेसीडी अस्पताल, पांच अग्रोहा, गुरुग्राम के दो निजी अस्पतालों में सात, एयर फोर्स में चार और हिसार की कोविड जेल में तीन संक्रमितों को रखा गया है। वहीं इनमें से आठ ऐसे संक्रमित हैं। जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। जिसमें दो डेरा अस्पताल में भर्ती मरीज, पांच अग्रोहा के और एक गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती है। जिले में अभी तक 50268 मरीजों की जांच हो चुकी है। सोमवार को 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। जिले में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1204 हो गया है। आप को बता दे सिरसा शहर के चोपड़ा वाली गली शिव चौक पर रहने वाली 55 वर्षीय महिला की सोमवार सुबह पौने आठ बजे अग्रोहा के अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। महिला शुगर की बीमारी से पीड़ित थी। जिसकी कुछ दिन से तबीयत खराब थी, जब परिजन महिला को सिविल अस्पताल में जांच के लिए लेकर गए तो महिला को अग्रोहा के लिए रेफर कर दिया। जहां स्वास्थ्य विभाग ने महिला के सैंपल लिए। सात सितंबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शुगर की बीमारी होने के कारण महिला की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद महिला ने करीब पौने आठ बजे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। अग्रोहा स्वास्थ्य विभाग ने सिरसा प्रशासन और सिविल सर्जन को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सिरसा ने शव लाने के लिए एंबुलेंस को भेज दिया और नगर परिषद के कर्मचारियों ने चिकित्सकों की मौजूदगी में महिला का दाह संस्कार कर दिया। जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 24 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Source-link
55-year-old woman dies of coronation, 43 new cases of infection reported
No comments:
Post a Comment