प्रदेश हित मे ऐतिहासिक फैंसले लेते रहेंगे और प्रदेश विकास के आयाम छुएगा : अजय सिंह चौटाला

डबवाली न्यूज़ डेस्क
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को हल्के के कई गांवों का दौरा करते हुए आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याऐं भी सुनी और उनका मोके पर निदान भी करवाया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जेजेपी प्रवक्ता व ब्लॉक समिति सदस्य रणदीप सिंह मटदादू ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. अजय सिंह चौटाला का हल्के का यह पहला दौरा था। इस दौरान विभिन गांवों में उनका जबरदस्त स्वागत किया गया।उन्होंने गांव ओढ़ां चोरमार , जगमालवाली, हस्सू ,चट्ठा, माखा, देसूजोधापन्नीवाला रुलदू सहित कई अन्य गांवों का दौरा किया। इस दौरान गांव ओढ़ां , जगमालवाली , माखा , चटठा , देसूजोधा , खोखर व हस्सू में कई परिवारों ने विभिन्न पार्टियों को छोड़कर जेजेपी का दामन थामा। अजय सिंह चौटाला ने उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने गांव चोरमार के गुरुघर में माथा टेका जहां बाबा गुरपाल सिंह ने उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। तदोपरांत उन्होंने गांव सालमखेडा में खराब हुई फसल का जायजा लिया व मुआवजे हेतु उपायुक्त सिरसा से सिफारिश की। बाद में उन्होंने गांव पन्नीवाला रुलदू में पंचायत द्वारा गांव में कचरा उठाने हेतु खरीदे गए टेम्पुओं को भी हरि झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान गांव ओढ़ां में 7 परिवार इनेलो व कॉंग्रेस छोड़ , जगमालवाली में 14 परिवार , गांव माखा में 2 परिवार कॉंग्रेस छोड़ व गांव देसूजोधा के 15 परिवार अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल हुए। इसके अलावा गांव चटठा में इनेलो को उस समय जबरदस्त झटका लगा जब इनेलो के जोन इंचार्ज व पूर्व सरपंच मनजीत इंद्र सिंह काका ने जेजेपी में आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थामा , वहीं गांव खोखर के पूर्व सरपंच मिठू सिंह ने कॉंग्रेस का दामन छोड़ा व गांव हस्सू के पूर्व सरपंच बलवीर सिंह बीरी ने भी अपने सेंकडों समर्थकों के साथ जेजेपी का दामन थामा। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए पूरे मान सम्मान का आश्वासन दिया।
उपस्थिती को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जेजेपी ने चुनाव के दौरान जो जो वायदे क्षेत्र की जनता से किये थे उन्हें एक एक करके पूरा किया जा रहा है। क्योकि सत्ता में भागीदारी से ही पार्टी क्षेत्र का विकास कर सकती थी और आप सबके सहयोग व आशीर्वाद से दुष्यंतचौटाला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने जिसके बाद उन्होंने जनहितकारी नीतियां लागू करनी शुरू की। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं से यह वायदा किया था कि सत्तासीन होते ही प्रदेश के युवाओं को निजी उद्योग क्षेत्र में 75 प्रतिशत नोकरियाँ उनके लिए आरक्षित होगी और इसमें केवल हरियाणा के युवाओं को ही रोजगार मिलेगा। पार्टी ने अपना वायदा पूरा किया है और हरियाणा के युवाओं को रोजगार की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाकर उन्हें एक मंच उपलब्ध करवाया है, जहां युवाओं को अब रोजगार के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस निर्णय से प्रदेश के युवाओ को भरपूर फायदा होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को अब खेतो की सिंचाई हेतु नहरी पानी की कमी नही आने दी जाएगी , किसानों को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराने व विभिन्न प्रतियोगिताओं की परीक्षा हेतु जिला स्तर पर ही केंद्र बनाने , जिला में मेडिकल कालेज बनाने की मांग तभी पूरी हो पाई जब दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने है। उन्होंने कहा की सहयोगी दल भाजपा मिलकर और भी कई ऐसे प्रदेश के हित मे ऐतिहासिक फैंसले लेते रहेंगे और प्रदेश विकास के आयाम छुएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष स.जगरूप सिंह सक्ताखेड़ा , जिला इंचार्ज हरि सिंह भारी , जिलाध्यक्ष कृष्ण कंबोज , हलकाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां , पंचायत प्रकोष्ट अध्यक्ष गुरपाल गंगा , किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बराड़ , एसजीपीसी मेंबर जगसीर मांगेआना , महिला हलकाध्यक्ष रुकमा सिहाग , सुरेंदर बेनीवाल , सुखमंदर सिहाग , एडवोकेट योगेश शर्मा , संदीप झींझा , शमशेर सिंह कश्मीरा , मनजीत सिंह सरपंच पन्नीवाला , सुखजिंदर सरपंच , गुरप्रीत पाना सरपंच, राजवीर बराड़ डबवाली, जसपाल डंडिवाल, गुरजंट तिगड़ी, बलबीर तिगड़ी सहित अन्य मौजूद थे।
Source- Press Release
No comments:
Post a Comment