दिग्विजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में दर्जन परिवार आपने सैंकड़ों साथियों के साथ जजपा में हुए शामिल
डबवाली न्यूज़ डेस्क
बीते दिन जजपा के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने हल्का डबवाली के आधा दर्जन गांवो का दौरा किया।
उन्होंने अपने दौरे में गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निपटारा किया व सरकार की नीतियों का बखान किया।इस बात की जानकारी देते हुए जजपा के पर्वकता रणदीप सिंह मट्टदादु ने बताया कि जजपा के वरिष्ठ नेता व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला की पर्तष्ठित मौजदगी में गांव रत्ताखेड़ा, राजपुरा व मुन्नावाली के सैकंडो लोगों ने जननायक जनता पार्टी का दामन थामा।
गांव रत्ताखेड़ा से कार्यवाहक सरपंच सतवीर, ओमप्रकाश पालड़िया, मनीराम पालड़िया, दलवीर सिंह सरोवा, भूप सिंह, विजय कुमार, सोनू, गुरप्रीत सिंह, दुलीचन्द चौहान, महिंदर व गांव राजपुरा से परगट सिंह कुल्लार, बलविंदर सिंह कुल्लार व सुखमंदर सिंह कुल्लार ने परिवार समेत व गांव मुन्नावाली में रमेश सहारन ने अपने साथियों सहित अलग अलग पार्टीयों को त्याग कर अपना विश्वास जननायक जनता पार्टी में जताया।
इस मौके पर जजपा जिला अध्यक्ष सरबजीत सिंह मसीतां, जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना, सुरजीत सिंह जगमालवाली, प्रवकता रणदीप सिंह मट्टदादु, कुलदीप डब्बास, बुधराम लंबी, जगसीर सिंह जंडवाला, सोहन सिंह जंडवाला, सरपंच मंजीत पन्नीवाला, शमशेर सहारण, दुलीचन्द नैन, रामेशर कूकना, संदीप कुंडर, संदीप मेहता, हंसराज सिहाग, राजपाल साहू, राकेश कालुआना, ओम तरड़ गंगा, कर्मजीत नम्बरदार, मलकीत सूच, जगतार चोरमार व भारी संख्या में कार्यकरता मौजूद थे।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment