किसानों का डबवाली में भाजपा जेजेपी की गठबंधन सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शान

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
केंद्र सरकार द्वारा लागु तीनों अध्यादेश के खिलाफ किसानों का आदोलन आज भी जारी रहा । सोमवार को किसानों ने अपने पूरे काफिले के साथ ट्रैक्टर ट्रालीयों पर सवार गोल चौक के पास पहुंचे और भाजपा जेजेपी की गठबंधन सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शान किया।
लेकिन किसानों अपना प्रदर्शन के साथ शांतमय तरीके विभिन्न गांवों से पहुंचे किसानों ने कहा कि जब तक सरकार अपने काले कानून वापिस नही लेती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि जब सरकार किसान की फसल का एक-एक दाना खरीद करने की बात कह रही है तो सरकार किसान को तंग करने के लिए पोर्टल क्यों लागू किया गया है। बार-बार पोर्टल के तकनीकी खराबी होने के कारण धान खरीदी प्रभावित हो रही है। सरकार को पोर्टल व्यवस्था हटानी चाहिए। जब अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र,करनाल,सोनीपत, यमुनानगर,पानीपत जिलें की मंडियां धान से भरी हुई है। किसान धान बेचने के लिए 10 दिनों से मंडियों में धक्के खा रहा है। किसान को शुरूवात में ही अपना धान बेचने में बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि सरकार इरादे किसानों के प्रति ठीक नही है। उन्होने कहा कि किसानों और आढतीयों का चोली दामन का साथ है और सरकार दोनो को एक दूसरे से अलग करने का काम रही है। उन्होने कहा कि अगर सरकार की किसानों केप्रति नीयत साफ है तो तो वो मंडियों के बाहर होने खरीद पर किसानों एमएसपी की गांरटी दिलवाने से क्युं इंकार कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार अपने वायदे की मुताबिक स्वामिनाथन आयोग के सी 2 फॉर्मूले के तहत एमएसपी दे। लेकिन सरकार ठीक उसके उल्टा बिना एमएसपी प्रावधान के के कानून लाई है जो ठीक नही है। किसानों ने सरकार को चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगों पर गौर हनी किया गया तो उनका आदोंलन और तेज होगा। इस दौरान थाना शहर की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही ।



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई