गांव अबूबशहर में वीरवार को किसानों ने सांसद सुनीता दुग्गल के पुतले को किया आग के हवाले

डबवाली न्यूज़ डेस्क
गांव अबूबशहर में वीरवार को किसानों ने सांसद सुनीता दुग्गल के पुतले की अर्थी निकालते हुए आग के हवाले किया।प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि पिपली में किसानों पर हुए लाठी चार्ज की घटना बेहद निंदनीय है और इस पर सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया न देने पर किसानों में उनके प्रति रोष है। जिसके चलते वीरवार को भारी सं या में किसान गांव अबूबशहर में एकत्रित हुए व उनके पुतले को धरना स्थल से सैंकडों किसान अर्थी के रूप में गांव में घूमाते हुए अपना आक्रोर्ष प्रदर्शन किया ओर बाद में गांव के रामबाग के समीप पुतले का आग के हवाले कर दिया। इस प्रदर्शन में गांव अबूबशहर से किसान निशांत भांभू, मोलन लाल भांभू, एडवोकेट मुकेश बिश्नोई, राजपुरा से किसान मनप्रीत कंबोज, मिट्ठू, मिलावा राम, जेतराम, चौटाला से किसान दयाराम उलानिया, राकेश भगोरिया, आसाखेड़ा से विनोद कड़वासरा, सकताखेड़ा से जगन मिस्त्री, सुखपाल, मंगतराम, गिद्डख़ेड़ा से भाग राम, शेरगढ़ से जसवीर सिंह भाटी, सुरेश पुनियां, अलीकां से निरंजन सिंह, ईश्वर सिंह, बिन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह अन्य किसान मौजूद थे।
Source -
No comments:
Post a Comment