कोविड की आड़ लेकर सरकार कर रही है लोकतंत्र की हत्या- अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सरकार द्वारा जिले में करीब दस जगह नाके लगा कर किसानों, आढ़तियों, मजदूरों को पिपली में किए जाने वाले प्रदर्शन में जाने से रोकने की पुरजोर निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। विधायक ने कहा कि सरकार करोना महामारी की आड में तीन अध्यादेश लाकर किसान, व्यापारी, मजदूर आदि सब का धंधा चौपट करने पर तुली हुई है,और जब इन तीनों अध्यादेशों सहित भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, खराब हुई फसल के मुआवजे के विषय में जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा में सरकार को घेरना था, तो स्तिथि को भांपते हुए हुए गंठबंधन सरकार ने फिर करोना महामारी की आड लेकर विधानसभा सत्र को केवल एक दिन के लिए चला कर बन्द कर दिया।
विधायक ने कहा कि इसी प्रकार जब आज किसान, आढ़ती, मजदूर आदि पिपली में तीनों अध्यादेशों के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंच रहे थे तो आज सरकार ने जगह जगह पर नाके लगा कर तानाशाही रवैया अपना कर उनकी आवाज को दबाने का काम किया है, जो कि शरेआम लोकतंत्र की हत्या है। विधायक ने इसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के इस रवैइए को कभी बर्दास्त नहीं करेगी। विधायक सिहाग ने कहा कि एक तरफ सरकार आज के प्रदर्शन को कोविड का बहाना बना कर कानून कि धाराएं लगा कर लोगों को इकठ्ठा नहीं होने दे रही, वहीं दूसरी तरफ बड़ौदा एवम् अन्य जगह पर अपने नए प्रदेशाध्यक्ष के अभिनन्दन के नाम पर हजारों की भीड़ एकत्रित कर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के दोहरे मापदंड निंदनीय है।
अमित सिहाग ने मांग करते हुए कहा कि सरकार सी 2 फार्मूले के तहत एक कानून बनाए, जिसके तहत किसानों को समर्थन मूल्य दिया जाए, साथ ही उसमे प्रावधान किया जाए कि अगर कोई एजेंसी इस कानून का उलंघन करे तो उन के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने सरकार से निवदेन करते हुए कहा कि सरकार ने जो नरमें की खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाने की घोषणा की है एवं आज कहा है कि गांव के नंबरदार को साथ लेकर गिरदावरी करवाई जाएगी, उसी प्रकार गांव की चुनी हुई पंचायतों को भी साथ लेकर जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने का काम करें ताकि किसानों को अपनी अगली फसल की बुआयी हेतु राशि मुहैया हो सके।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment