विधायक ने कहा, उच्चाधिकारियों के आदेशों के बावजूद अभी नहीं शुरू हुई स्पेशल गिरदावरी, हमारी अपील है किसानों की सुध ले सरकार


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखकर जल्द सीसीआई खरीद केंद्र शुरू करने की अपील की है।विधायक ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया है कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 80 से 90 प्रतिशत रकबे में नरमा और कपास की पैदावार की जाती हैं। उन्होंने कहा कि ये फसल संवेदनशील होने के कारण इसको बीमारी, सफेद मक्खी आदि से बचाने के लिए किसानों को मंहगा कीटनाशक प्रयोग करना पड़ता है, जिसके चलते इस फसल पर लागत ज्यादा लग जाती है। विधायक ने पत्र के माध्यम से कहा कि इस बार करोना महामारी के चलते किसानों की आर्थिक स्थिति पहले ही कमजोर थी और उसके बाद पूरी लागत लगाने के बाद अब उखेडा, सफेद मक्खी और बरसात के कारण करीब 70 से 80 फीसदी फसल खराब हो चुकी है। जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई है, जिसको देखते हुए किसानों की फसल को उचित मूल्य पर जल्द खरीद कर उन्हें राहत देने की जरूरत है।
विधायक ने पत्र के माध्यम से विस्तार से बताते हुए कहा कि पिछले साल भी उन्होंने विधानसभा में इसके लिए आवाज उठाई थी, जिसके बाद सरकार ने उनकी मांग को पूरा करते हुए सीसीआई खरीद केंद्र पर खरीद शुरू तो करवाई, पर उस मांग को पूरा करने में काफी देरी कर दी, जिसके चलते किसान सीसीआई के माध्यम से खरीद शुरू होने से पहले ही मजबूरी वश समर्थन मूल्य से बहुत कम मूल्य में अपनी फसल बेच चुके थे। जिससे उन्हें आर्थिक हानि हुई थी।
अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री से आह्वान करते हुए कहा कि कपास और नरमें की फसल मंडियों में आनी शुरू हो गई है, कृपया किसानों की आर्थिक स्थिति देखते हुए एक अक्टूबर से पहले पहले सीसीआई के माध्यम से फसल की खरीद शुरू करवाई जाए और साथ ही उन्होंने मांग की कि सरकार द्वारा की गई घोषणा को पूरा करते हुए, सरकार किसानों की फसल का एक एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदना सुनिश्चित करे।
विधायक सिहाग ने कहा कि इस बार उनके हल्के में किसानों ने बाजरे की फसल की बुआई की है पर, हल्के में बाजरे का एक भी खरीद केंद्र नहीं है अत: गांव गोरीवाला में जोकि हल्के के मध्य में स्थित है, वहां कम से कम एक खरीद केंद्र खोला जाए ताकि किसानों को सहूलियत मिल सके। उन्होंने धान की फसल की खरीद भी जल्द शुरू करने की मांग की।
विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से उखेडा, सफेद मक्खी और बरसात के कारण खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी के विषय में बताते हुए कहा कि उन्होंने उपायुक्त से मिलकर इसकी मांग रखी थी और उसके बाद उपायुक्त ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश भी जारी किए थे, लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी किसानों के पास उनकी खराब फसल का जायजा लेने नहीं पहुंचा है। विधायक ने मांग करते हुए कहा कि सरकार तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा राशि देकर राहत देने का काम करे।
Source -Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई