विधायक सिहाग की मांग के चलते हल्के को मिला बाजरे का खरीद केंद्र ,गांव गोरीवाला में स्थापित होगा बाजरे का खरीद केंद्र
डबवाली न्यूज़ डेस्क
पिछले दिनों हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा बाजरे की खरीद हेतु, हलका डबवाली में खरीद केंद्र खोलने की उठाई गई मांग को प्रशाशन द्वारा मान लिया गया है। जिसके चलते हलका डबवाली के किसानों को अपने बाजरे की फसल को बेचने के लिए अब हल्के से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह जानकारी देते हुए अमन भारद्वाज ने बताया कि पिछले दिनों विधायक अमित सिहाग ने मीडिया के माध्यम से सरकार एवम् प्रशाशन के समक्ष किसानों की विभिन्न मांगो के साथ साथ हल्के में बाजरे के खरीद केंद्र को गोरीवाला गांव में खोलने की मांग की थी, जिसको मानते हुए प्रशाशन ने गोरीवाला में बाजरे का खरीद केंद्र शुरू करने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि खरीद केंद्र शुरू होने की मांग को पूरा करने के लिए विधायक ने प्रशाशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे बाजरे की पैदावार करने वाले किसानों को सहूलियत मिलेगी और उन्हें अब अपनी फसल को बेचने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे किसानों का समय और धन दोनों की बचत होगी।
Source Link -Press Release
No comments:
Post a Comment