पूर्व सरपंच की जजपा में शामिल होने की झूठी खबरों पर बोले विधायक अमित सिहाग,जबरदस्ती झंडे पकड़ाने से नहीं बल्कि अच्छी सोच और अच्छी नीतियों से बढ़ता है पार्टी का कुनबा


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
गांव खोखर के पूर्व सरपंच मिट्ठू सिंह ने अखबारों में छपी उन खबरों का खंडन किया जिसमें उन्हे जजपा पार्टी का दामन थामने के बारे में लिखा गया है। पूर्व सरपंच मिट्ठू सिंह ने कहा कि उन्हें ये खबर पढ़ कर बहुत अवसोस हुआ कि किस प्रकार से एक पार्टी झूठी खबरें दे कर एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है। पूर्व सरपंच ने कहा कि वो गांव हस्सू के सरपंच के बुलावे पर उनके घर जरूर गए थे, लेकिन वहां उन्हें जबरदस्ती खड़ा करके उनकी फोटो खींच कर अखबारों में झूठी खबर दे दी कि उन्होंने जेजेपी पार्टी की सदस्यता ली है।मिट्ठू सिंह ने बताया कि उन्होंने आज खास तौर डबवाली के विधायक अमित सिहाग को घर पर बुला कर उन्हे विश्वास दिलवाया है कि वो हमेशा वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह और अमित सिहाग के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में आस्था रखते हैं। इस विषय पर विधायक अमित सिहाग ने कहा कि मेरा उपरोक्त पार्टी से निवदेन है कि इस प्रकार प्रकार की ओछी हरकतें और हलके स्तर की राजनीति कर किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि को खराब करने का प्रयास न करे। उन्होंने कहा जबरदस्ती झंडे पकड़ा कर पार्टी का कुनबा नहीं बढ़ता, बल्कि अगर आपकी नीतियां और सोच अच्छी होगी और आप जनहित में काम करेंगे तो जनता अपने आप समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी नीतियों के चलते कांग्रेस पार्टी से सम्बन्धित किसान तो क्या एक साधारण किसान भी जजपा पार्टी में शामिल होने से पहले सौ बार सोचेगा। 
सिहाग ने कहा कि इस प्रकार बहकाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है, हल्के के सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट हैं और किसी प्रकार के लालच या बहकावे में आने वाले नहीं हैं। अत: उपरोक्त पार्टी को ओछी राजनीति करने से गुरेज करना चाहिए। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Source-Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई