गोरीवाला महिला में को- एजुकेशनल शिक्षा का प्रावधान करके सरकार ने बेटियों से किया भद्दा मज़ाक - अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने गोरीवाला में खोले जा रहे महिला कॉलेज में को-एजुकेशन शुरू होने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि इलाके की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो कर भी अधूरी रह गई है। विधायक अमित सिहाग ने कहा कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री ने गोरीवाला में महिला कॉलेज बनाने की घोषणा की थी और लंबे इंतजार के बाद बड़े हर्शोल्लास से रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री द्वारा इसका ऑनलाइन उद्धघाटन किया गया था। सरकार द्वारा कहा गया था कि रक्षाबंधन पर बहनों को कॉलेज की सौगात दी जा रही है। विधायक ने कहा की आज जो सरकार द्वारा अपनी घोषणा से यू टर्न लेते हुए को- एजुकेशन शिक्षा के आदेश जारी किए गए हैं, वो इलाके की बेटियों और उनके अभिभावकों से भद्दा मज़ाक है।
विधायक सिहाग ने कहा कि अगर सरकार को-एजुकेशन शिक्षा का ही प्रावधान रखना चाहती थी, तो इलाके की बेटियों को कांग्रेस सरकार के समय डबवाली में बने कॉलेज में पढ़ने में क्या समस्या थी? उन्होंने कहा कि बेटियों कि इच्छा थी कि उनके लिए अलग से कॉलेज बनाया जाए पर सरकार ने ऐसा न करके इलाके की अनेकों बेटियों के सपनों को चकनाचूर करने का काम किया है।
विधायक ने अवसोस व्यक्त करते हुए कहा कि उम्मीद ये थी कि सरकार इस कॉलेज में पढ़ाई करने आने वाली बेटियों के लिए बसों आदि का प्रबंध कर इस कॉलेज में कला, नॉन मेडिकल, मेडिकल आदि विषयों की उच्च शिक्षा हेतु पढ़ाई की सुविधा देगी, पर सरकार ने केवल दो विषयों, इतिहास और पॉलिटिकल साइंस के लिए सिर्फ 60 सीटों की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा कर बेटियों के सपनों पर पानी फेरने का काम किया है।
अमित सिहाग ने कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण के प्रति शंका जाहिर करते हुए कहा कि जो सरकार कांग्रेस राज में बनी गोरीवाला उप-तहसील को अभी तक बिल्डिंग नहीं बना कर दे सकी, ऐसी सरकार से कॉलेज के लिए बिल्डिंग की उम्मीद नहीं रखी जा सकती। विधायक ने मुख्यमत्री से मांग की है कि सरकार इस कॉलेज में को-एजुकेशन शिक्षा की जगह केवल बेटियों के लिए शिक्षा का प्रावधान कर अपने वायदे को पूरा करने का काम करे और इस कॉलेज में सभी विषयों के लिए पढ़ाई का प्रबंध करे ताकि इलाके कि बेटियों को पढ़ाई करने में कोई परेशानी न हो, और वो पढ़ाई कर खुद को सशक्त कर सकें।
Source- Press Release
No comments:
Post a Comment