विधायक अमित सिहाग के प्रयास लाए रंग, नई सब्जी मंडी में दुकानों के आवंटन की मिली अनुमति


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
आखिरकार हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों के चलते नई सब्जी मंडी की दुकानों के आवंटन प्रक्रिया की अनुमति प्रशाशन से मिल गई है। यह जानकारी स्वयं विधायक अमित सिहाग ने आज पुरानी सब्जी मंडी में पहुंच कर उपस्थित सब्जी विक्रेताओं को आधिकारिक पत्र दिखाते हुए दी।
विधायक ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शहर वासियों की मांग के चलते, वर्ष 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय नगरपरिषद के पास जगह की कमी होने के बावजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने हुडा विभाग से जमीन लेकर आधुनिक नई सब्जी मंडी का नींव पत्थर रख कर इसका काम शुरू करवाया था। सरकार द्वारा नक्शा बदल कर आधी अधूरी नई सब्जी मंडी का 7 जुलाई 2018 उद्धघाटन करने के बावजूद, लंबे समय तक पुराने लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं को दुकानें आवंटित नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने दुकानों के आवंटन हेतु लगातार प्रयास जारी रखे, जिसके चलते 1 सितंबर को आवंटन के लिए आधिकारिक पत्र जारी हुआ है।
विधायक ने बताया कि सरकार मंडी में बनी दुकानों को खुली नीलामी के माध्यम से आवंटित करना चाहती थी, जिससे पुराने लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेता दुकानों से वांशित रह सकते थे। उन्होंने बताया कि इसके समाधान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा से मुलाकात कर मांग की रखी थी कि जो पुराने लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेता हैं, उन्हें न्यूनतम दर पर दुकानें मुहैया करवाई जाएं, ताकि वे अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें। विधायक सिहाग ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने मेरी मांग को मानते हुए तुरंत सीए मार्केटिंग बोर्ड को आदेश जारी कर डबवाली सहित पूरे हरियाणा में इसी नीति के तहत दुकानों के आवंटन करने को कहा था। इसी कड़ी में बीती 1 सितम्बर को इस विषय में आधिकारिक पत्र जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि मौखिक रूप में स्थानीय चयन कमेटी को हरियाणा स्टेट मार्केटिंग बोर्ड के बने हुए नियमों के तहत पात्र लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं से आवेदन फॉर्म लेने को कहा गया है और दुकान आवंटन के लिए पात्रता नियमों से सम्बन्धित पत्र भी साथ ही जारी किया गया है। निर्धारित मापदंड के बारे में विधायक ने बताया कि जो सब्जी विक्रेता पिछले कम से कम चार सालों से लाइसेंस धारक हैं वो दुकानों के लिए आवदेन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दुकानों की क्रम संख्या ड्रॉ के माध्यम से निर्धारित की जाएगी। 
अमित सिहाग ने कहा कि अब स्थानीय प्रशासनिक स्तर की कमेटी के माध्यम से ये प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि वो स्थानीय प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम महोदय से मुलाकात करेंगे ताकि जल्द से जल्द नई सब्जी मंडी में पात्र सब्जी विक्रेताओं को दुकानें मिल सकें। 
विधायक सिहाग ने आशा जताई कि जल्द नई सब्जी मंडी के शुरू होने से जहां सब्जी विक्रेताओं को कार्य करने के लिए एक अच्छा वातावरण मिलेगा वहीं शहर के बीचों बीच जो गंदगी, ट्रैफिक और बेसहारा पशुओं की समस्या थी, इससे शहरवासियों को निजात मिलेगी।
याद रहे कि दुकानों के आवंटन करवाने के लिए विधायक अमित सिहाग ने पिछले करीब तीन महीनों से प्रयासरत थे, और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा सहित संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से लगातार मुलाकात कर इस विषय में फ़ॉलोअप किया था। उसी कड़ी मे अब उन्होंने स्वयं जाकर आवंटन प्रक्रिया शुरू करवाने का काम किया है और आधिकारिक पत्र जारी करवाया है।
Source- Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई