डबवाली से अल्ट्रासाउंड मशीन शिफ्ट करने की बजाय सरकार नियुक्त करे रेडियोलॉजिस्ट- अमित सिहाग


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सब का साथ सब का विकास के नारे हो रहे हैं खोखले साबित- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क 
सरकारी अस्पताल डबवाली की अल्ट्रासाउंड मशीन को गृह मंत्री अनिल विज के गृह क्षेत्र में लेजाने की खबरों के चलते हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने इसकी पुरजोर निंदा करते हुए इसे डबवाली से सौतेला व्यवहार करार दिया है।विधायक ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में साफ अंतर नजर अा रहा है, एक तरफ सरकार सब का साथ सब का विकास है का नारा देती है और दूसरी तरफ पहले ही स्वास्थ्य सुविधाओं में पिछड़े हुए डबवाली क्षेत्र में जो सुविधाएं उपलब्ध हैं उन्हें भी छीनने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग क्षेत्रवाद की टिप्पणी किया करते थे, आज वो ही खुद के क्षेत्र हेतु अन्य हलकों की सुविधाएं छीन कर क्षेत्रवाद की भावना से ग्रस्त दिखाई दे रहे हैं।
विधायक सिहाग ने कहा कि अगर सरकार ने अल्ट्रासाउंड मशीन को डबवाली से बाहर भेज दिया तो गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी और उन्हें अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए करीब 60 किलोमीटर दूर सिरसा स्थित सरकारी अस्पताल में जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की भी सार्थकता का पता चलता है कि सही मायने में सरकार बेटियों के स्वास्थ के प्रति कितनी गंभीर है।
अल्ट्रासाउंड मशीन को डबवाली से शिफ्ट करने का कारण पूछने पर जब बताया गया कि यहां रेडियोलॉजिस्ट नहीं है, इसलिए मशीन शिफ्ट की जा रही है तो इसपर विधायक ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार सुविधाएं देने की बजाय प्राप्त सुविधाएं वापिस लेने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जहां रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करनी चाहिए थी वहीं सरकार ने मशीन ही उठवा ली, ऐसे में हम गर्भवती महिलाओं एवम् गरीब मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना कैसे कर सकते हैं।
सिहाग ने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने पहले स्कूलों में सुविधाएं देने एवम् अध्यापकों की नियुक्ति करने की बजाय ये कह कर स्कूल ही बंद कर दिए थे कि स्कूलों में बच्चों की कमी है, ठीक वैसे ही यहां रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त करने की बजाय मशीन को ही उठवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी पहली गलतियों को सही ठहराने के लिए और गलतियां कर रही है और इस बार सरकार द्वारा की जा रही गलती का खामियाजा डबवाली के लोगों को भुक्तना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकारी अस्पताल सौ बिस्तर का कहलवाता है पर यहां शिशु विशेषज्ञ सहित अन्य कई बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी नहीं है। 
विधायक अमित सिहाग ने स्वास्थ मंत्री अनिल विज से आह्वान किया कि डबवाली से अल्ट्रासाउंड मशीन को शिफ्ट करने के फैसले को तुरंत वापिस लेकर यहां पर रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाए ताकि डबवाली के लोगों, खास कर गर्भवती महिलाओं को सहूलियत मिल सके।
Source-Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई