किसानों ने किया डिप्टी सीएम की कोठी का घेराव

डबवाली न्यूज़ डेस्क
किसानों ने आज बरनाला रोड स्थित डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विभिन्न किसान संगठनों के बैनर तले जिलाभर से पहुंचें किसान डिप्टी सीएम के आवा पर पहुंचें और उन्होंने काफी देर तक नारेबाजी की। किसानों ने डिप्टी सीएम से मनोहर सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने पिपली में रैली करने जा रहे किसानों पर लाठीचार्ज करके अपना चेहरा दिखा दिया है। किसानों की जायज मांग को लाठी के बल पर कुचलने की कोशिश की गई है, जिसेकिसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
किसानों के प्रदर्शन के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए है। पुलिस बल को डिप्टी सीएम की कोठी की सुरक्षा पर तैनात किया गया था।
No comments:
Post a Comment