युगपुरुष जननायक चौधरी देवी लाल को किया याद
डबवाली न्यूज़ डेस्क
युगपुरुष जननायक चौधरी देवी लाल जी की 107 जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मलोट रोड पर स्तिथ चौधरी देवी लाल स्मारक स्थल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहरी जेजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए मालार्पण किया।यह जानकारी देते हुए युवा शहरी प्रधान विपिन मोंगा ने बताया कि शुक्रवार को सभी कार्येकर्ता स्मारक स्थल पर एकत्रित हुए और चौ. देवी लाल जी को मालार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर प्रदेश कार्येकारिणी सदस्य रणवीर राणा ने कहा कि चौ. देवी लाल जी किसानों व हर वर्ग के सच्चे हितेषी थे। वे हमेशा 36 बिरादरी को साथ लेकर चले थे , आमजन में उनकी इतनी लोकप्रियता थी कि लोग उन्हें ताऊ के नाम से भी बुलाते थे। उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता के हित की बात करते थे और उन्हीं की अगुवाई में एक नए हरियाणा में जन्म लिया था जिसमे सब का साथ और सब का विकास उनका नारा था। उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी आज उन्ही के दिखाए जनहितकारी नीतियों का अनुसरण कर आगे बढ़ रही है और हरियाणा के लोग उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला में उन्ही की छवि देखते है। उन्होंने कहा कि सभी कार्येकर्ता उनकी जनहितकारीनीतियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं और पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करें। इस अवसर पर हरबंस भिटीवाला,अमरनाथ बागड़ी ,अंकुश मोंगा सुखविंदर सरा ,ओम ठाकुर प्रवीण नाथा,विक्की वर्मा ,ललित बंसल ,तालिब पुहाल कृष्णा पूहाल ,शिमला देवी ,निशा ग्रोवर ,कमला देवी, बॉबी पुहल ,आशीष शर्मा ,ओमप्रकाश खरोड ,दर्शन व अन्य मौजूद थे।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment