जिला नगर आयुक्त श्रीमती संगीता तेतरवाल ने कहा, जनसहयोग से बदलेंगे सिरसा की सूरत
डबवाली न्यूज़ डेस्क (इंदरजीत अधिकारी को दी गई विशेष इंटरव्यू )
दशकों से जो व्यवस्था बनी हुई है, वह अब नहीं चलेगी। वर्तमान की जरूरतों के मद्देनजर कार्य होगा और सिरसा की सूरत बदलने का कार्य किया जाएगा। इस यज्ञ में आमजन का सहयोग लिया जाएगा। चूंकि सिरसा सभी का है और सभी का इस पर बराबर हक है।इसकी साफ-सफाई और सुंदरता के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा। यह उद्गार जिला नगर आयुक्त श्रीमती संगीता तेतरवाल ने व्यक्त किए। श्रीमती तेतरवाल ने कहा कि सिरसा में अनेक समस्याएं है, जिनके निदान के लिए सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि हरेक चाहता है कि शहर साफ-सुथरा हों। अतिक्रमण न हों, बेहतरीन पार्किंग व्यवस्था हों। हरे-भरे पार्क हों। नगर परिषद इस मामले में जनता के सहयोग से हर समस्या का समाधान करने की दिशा में प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण एक बीमारी है, जोकि बुरी तरह से फैल चुकी है। अतिक्रमण के कारण हरेक परेशान है। इसलिए अतिक्रमण के कोढ़ को समाप्त करना होगा। इस कार्य में व्यापारियों, दुकानदारों व समाज के हर तबके का सहयोग लिया जाएगा। यह तय है कि अब सिरसा में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रीमती तेतरवाल ने कहा कि दुकानों के आगे सामान रखने की किसी को इजाजत नहीं होगी और शैड के लिए भी केवल 3 फुट की अनुमति होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के मामले में किसी की दंखलअंदाजी स्वीकार नहीं होगी और बिना किसी हस्तक्षेप के प्रशासन अपना कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि एकबारगी अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी तो शहर की सूरत बदली-बदली स्वयमेव नजर आने लगेगी।
स्वच्छ सिरसा-सुंदर सिरसा का लक्ष्य
श्रीमती संगीता तेतरवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि पूरा सिरसा जिला स्वच्छ और सुंदर बनें। उन्होंने कहा कि सफाई के मामले में रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। हर वार्ड में नगर पार्षद सहित गण्यमान्य लोगों पर आधारित कमेटी बनाई जाएगी, जोकि अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था का ख्याल रखेगी। इसके अलावा 15 से 20 लोगों के व्हाट्सअप ग्रुप बनाए जाएंगे, जिनमें नगर पार्षदों को भी शामिल किया जाएगा। इस ग्रुप में शहर के गण्यमान्य लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, नगर परिषद के कर्मियों को शामिल किया जाएगा। इस ग्रुप में शहर में कहीं भी कूड़ा-कचरा होने की सूचना मिलते ही नगर परिषद की गाड़ी एक घंटे में ही मौके पर पहुंचेंगी और कूड़े का निस्तारण करेगी।
हमारा पार्क की थीम पर होगा पार्कों का विकास
श्रीमती तेतरवाल ने कहा कि पार्कों की दशा को सुधारने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। प्रशासन द्वारा तमाम पार्कों का सुधारीकरण किया जाएगा। इन्हें पूरी तरह से तैयार करने के बाद स्थानीय लोगों की कमेटी(वरिष्ठ नागरिकों व आसपास के निवासियों) के हवाले कर दिया जाएगा, जोकि इनकी देखरेख करेगी। पार्क की संभाल के लिए माली की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा ही की जाएगी। पार्क के आसपास के लोग ही इस की व्यवस्था पर नजर रखेंगे ताकि उन्हें यह अहसास हो कि यह पार्क हमारा पार्क है।
जनता की सुविधा अनुसार बनेगी पार्किंग
श्रीमती संगीता तेतरवाल ने कहा कि पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है। इसकी वजह से अनेक समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए पार्किंग की समस्या के समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आमजन की सुविधा के अनुसार ही पार्किंग स्थल बनाने पर विचार किया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी न हों। पार्किंग की व्यवस्था होने से शहर की बड़ी समस्या का समाधान हो पाएगा। इसके साथ ही रेहड़ी चालकों की आईडी तैयार की जा रही है, उन्हें भी शहर में अलग-अलग जगह पर स्थान निर्धारित किया जाएगा ताकि शहर को भीड़भाड़ से छुटकारा मिल सकें।
ऑटो मार्केट होगी विकसित
दशकों से उपेक्षा की शिकार रहीं ऑटो मार्केट को सुधारने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। जिला नगर आयुक्त श्रीमती तेतरवाल ने कहा कि ऑटो मार्केट को विकसित किया जाएगा। यहां की समस्याओं को दूर किया जाएगा। ऑटो मार्केट विकसित होने से शहर से ऑटो कारोबारी शिफ्ट हो पाएंगे। इसके साथ ही ऑटो मार्केट में बनी हुई दुकानों को किराए पर देने में जो कानूनी जटिलताएं है, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।
शिफ्ट की जाएंगी डेयरियां
सीवरेज जाम और गंदगी फैलने की एक वजह पशु डेयरियां है। प्रशासन द्वारा कई वर्ष पहले शहर से इन्हें शिफ्ट करने की योजना अवश्य बनाई गई थी लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं हुआ। जिला नगर आयुक्त श्रीमती तेतरवाल ने कहा कि पशु डेयरियों को शिफ्ट करने की योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। उनकी हरसंभव कोशिश रहेगी की सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित किया जाए।
पॉलिथिन का इस्तेमाल स्वीकार नहीं
श्रीमती तेतरवाल ने स्पष्ट किया कि पॉलिथिन का इस्तेमाल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉलिथिन के इस्तेमाल से पर्यावरण को क्षति पहुंंचती है। सिंगल यूज पॉलिथिन प्रतिबंधित है। इसकी कड़ाई से पालना की जाएगी। लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए। बाजार में खरीददारी के लिए घर से कपड़े के थैले अथवा टोकरी लेकर जाने को आदत में शुमार करना होगा।
दशकों से जो व्यवस्था बनी हुई है, वह अब नहीं चलेगी। वर्तमान की जरूरतों के मद्देनजर कार्य होगा और सिरसा की सूरत बदलने का कार्य किया जाएगा। इस यज्ञ में आमजन का सहयोग लिया जाएगा। चूंकि सिरसा सभी का है और सभी का इस पर बराबर हक है।इसकी साफ-सफाई और सुंदरता के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा। यह उद्गार जिला नगर आयुक्त श्रीमती संगीता तेतरवाल ने व्यक्त किए। श्रीमती तेतरवाल ने कहा कि सिरसा में अनेक समस्याएं है, जिनके निदान के लिए सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि हरेक चाहता है कि शहर साफ-सुथरा हों। अतिक्रमण न हों, बेहतरीन पार्किंग व्यवस्था हों। हरे-भरे पार्क हों। नगर परिषद इस मामले में जनता के सहयोग से हर समस्या का समाधान करने की दिशा में प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण एक बीमारी है, जोकि बुरी तरह से फैल चुकी है। अतिक्रमण के कारण हरेक परेशान है। इसलिए अतिक्रमण के कोढ़ को समाप्त करना होगा। इस कार्य में व्यापारियों, दुकानदारों व समाज के हर तबके का सहयोग लिया जाएगा। यह तय है कि अब सिरसा में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रीमती तेतरवाल ने कहा कि दुकानों के आगे सामान रखने की किसी को इजाजत नहीं होगी और शैड के लिए भी केवल 3 फुट की अनुमति होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के मामले में किसी की दंखलअंदाजी स्वीकार नहीं होगी और बिना किसी हस्तक्षेप के प्रशासन अपना कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि एकबारगी अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी तो शहर की सूरत बदली-बदली स्वयमेव नजर आने लगेगी।
स्वच्छ सिरसा-सुंदर सिरसा का लक्ष्य
श्रीमती संगीता तेतरवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि पूरा सिरसा जिला स्वच्छ और सुंदर बनें। उन्होंने कहा कि सफाई के मामले में रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। हर वार्ड में नगर पार्षद सहित गण्यमान्य लोगों पर आधारित कमेटी बनाई जाएगी, जोकि अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था का ख्याल रखेगी। इसके अलावा 15 से 20 लोगों के व्हाट्सअप ग्रुप बनाए जाएंगे, जिनमें नगर पार्षदों को भी शामिल किया जाएगा। इस ग्रुप में शहर के गण्यमान्य लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, नगर परिषद के कर्मियों को शामिल किया जाएगा। इस ग्रुप में शहर में कहीं भी कूड़ा-कचरा होने की सूचना मिलते ही नगर परिषद की गाड़ी एक घंटे में ही मौके पर पहुंचेंगी और कूड़े का निस्तारण करेगी।
हमारा पार्क की थीम पर होगा पार्कों का विकास
श्रीमती तेतरवाल ने कहा कि पार्कों की दशा को सुधारने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। प्रशासन द्वारा तमाम पार्कों का सुधारीकरण किया जाएगा। इन्हें पूरी तरह से तैयार करने के बाद स्थानीय लोगों की कमेटी(वरिष्ठ नागरिकों व आसपास के निवासियों) के हवाले कर दिया जाएगा, जोकि इनकी देखरेख करेगी। पार्क की संभाल के लिए माली की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा ही की जाएगी। पार्क के आसपास के लोग ही इस की व्यवस्था पर नजर रखेंगे ताकि उन्हें यह अहसास हो कि यह पार्क हमारा पार्क है।
जनता की सुविधा अनुसार बनेगी पार्किंग
श्रीमती संगीता तेतरवाल ने कहा कि पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है। इसकी वजह से अनेक समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए पार्किंग की समस्या के समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आमजन की सुविधा के अनुसार ही पार्किंग स्थल बनाने पर विचार किया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी न हों। पार्किंग की व्यवस्था होने से शहर की बड़ी समस्या का समाधान हो पाएगा। इसके साथ ही रेहड़ी चालकों की आईडी तैयार की जा रही है, उन्हें भी शहर में अलग-अलग जगह पर स्थान निर्धारित किया जाएगा ताकि शहर को भीड़भाड़ से छुटकारा मिल सकें।
ऑटो मार्केट होगी विकसित
दशकों से उपेक्षा की शिकार रहीं ऑटो मार्केट को सुधारने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। जिला नगर आयुक्त श्रीमती तेतरवाल ने कहा कि ऑटो मार्केट को विकसित किया जाएगा। यहां की समस्याओं को दूर किया जाएगा। ऑटो मार्केट विकसित होने से शहर से ऑटो कारोबारी शिफ्ट हो पाएंगे। इसके साथ ही ऑटो मार्केट में बनी हुई दुकानों को किराए पर देने में जो कानूनी जटिलताएं है, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।
शिफ्ट की जाएंगी डेयरियां
सीवरेज जाम और गंदगी फैलने की एक वजह पशु डेयरियां है। प्रशासन द्वारा कई वर्ष पहले शहर से इन्हें शिफ्ट करने की योजना अवश्य बनाई गई थी लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं हुआ। जिला नगर आयुक्त श्रीमती तेतरवाल ने कहा कि पशु डेयरियों को शिफ्ट करने की योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। उनकी हरसंभव कोशिश रहेगी की सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित किया जाए।
पॉलिथिन का इस्तेमाल स्वीकार नहीं
श्रीमती तेतरवाल ने स्पष्ट किया कि पॉलिथिन का इस्तेमाल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉलिथिन के इस्तेमाल से पर्यावरण को क्षति पहुंंचती है। सिंगल यूज पॉलिथिन प्रतिबंधित है। इसकी कड़ाई से पालना की जाएगी। लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए। बाजार में खरीददारी के लिए घर से कपड़े के थैले अथवा टोकरी लेकर जाने को आदत में शुमार करना होगा।
गुणवत्ता से समझौता नहीं
जिला नगर आयुक्त ने कहा कि नगर परिषद अथवा नगर पालिकाओं द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा जो मापदंड तय किए गए है, उनके अनुसार ही निर्माण करना होगा। विकास कार्यों की गुणवत्ता को परखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को भी निर्माण कार्यों पर नजर रखनी चाहिए, यदि कहीं कोई गलत काम देखते है तो इसकी सूचना दें।
जिला नगर आयुक्त ने कहा कि नगर परिषद अथवा नगर पालिकाओं द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा जो मापदंड तय किए गए है, उनके अनुसार ही निर्माण करना होगा। विकास कार्यों की गुणवत्ता को परखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को भी निर्माण कार्यों पर नजर रखनी चाहिए, यदि कहीं कोई गलत काम देखते है तो इसकी सूचना दें।
No comments:
Post a Comment