अगर मै 6 माह डबवाली में टिक गया तो शहर की काया पल्ट दूंगा -एसडीएम अश्वनी कुमार


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
अगर मै 6 माह डबवाली में टिक गया तो शहर की काया पल्ट दूंगा और शहर को नशा मुक्त कर दूंगा । यह बात आज डबवाली के एसडीएम अश्वनी कुमार ने अपने कार्यालय में एक प्रैसवार्ता दौरान कहीं ।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के कल्याण हेतू अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे तथा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिले, यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र के विकास में मीडिया अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। एसडीएम ने कहा कि उप मंडल में विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन में मीडिया कर्मी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं। 
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां पर भी कोई समस्या आती है तो मीडिया कर्मी प्रशासन को अवगत करवाएं, ताकि समस्या का त्वरित समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है और इस दिशा में गंभीरतापूर्व कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार ट्रैफिक व्यवस्था से शहर को निजात दिलाने के लिए विशेष योजना के तहत कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशा प्रवृति भी एक गंभीर समस्या है। इसके लिए जहां लोगों को जागरूक किया जाएगा, वहीं नशा बेचने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उप मंडल को नशा मुक्त करने की दिशा में हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिल्वर चौक से लेकर तहसील तक दुकानदारों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि शहर को आवारा पशुओं से भी मुक्ति दिलवाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। इसके लिए उप मंडलवासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर जो जगह-जगह गड्ढे है, उन्हें दुरूस्त किया जाएगा। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शहर को सुदंर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि कूड़े को खुले में ना डाल कर अपने घरों में डस्टबिन लगाएं और कूड़ा ट्राली में कूड़ा डाले। उन्होने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई भी खुले में कूड़ा डालते पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि शहर को अंधेरा मुक्त करने के लिए स्ट्रीट लाईट आ चुकी है और शहर में अब शीघ्र ही उजाला होगा। उन्होने ठेकेदार को आदेश दिए है कि वह प्रत्येक वार्ड के पार्षद को लाईट वितरित कर दे । पार्षदों को वितरित की जाने वाली लाईटों का पूरा हिसाब रखें और वार्ड में जहां-जहां लाईट लगवाई गई है उसका निरिक्षन करें। उन्होने कहा कि अब किसी भी वार्ड में अंधेरा नही रहने दिया जाएगा। एसडीएम डबवाली ने कहा कि वह अपनी साईकल पर पूरे शहर का निरिक्षण कर रहे है । शहर में कहांं-कहां गढढे है उनको शिघ्र ही भरवा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि जो चौटाला रोड़ पर दुकानों के आगे बरसाती पानी निकासी के लिए बनाए गए बरसाती नालों की सफाई का कार्य भी शिघ्र आरंभ करवा दिया जाएगा। उन्होने सभी दुकानदारों को आदेश दिए है कि अपनी दुकानों के आगे बने बरसाती नालों को बंद ना करें बल्कि उनकी सफाई रखे ताकि बरसात के दिनो में किसी परेशाना का सामना ना करना पड़े। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई