धुंआधार बैटिंग के लिए जिला पुलिस तैयार

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने जमाई फिल्डिंग, असामाजिक तत्वों की गर्दन दबोचने को चलेगा अभियान

डबवाली न्यूज़ डेस्क (इंदरजीत अधिकारी )
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने अपने इरादे जाहिर कर दिए है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अब सिरसा जिला में असामाजिक तत्वों की खैर नहीं है।
या तो उन्हें सिरसा जिला छोड़कर जाना होगा या फिर उन्हें सलाखों के पीछे जाना होगा। श्री सिंह ने न केवल अनैतिक कार्य करने वालों को धर दबाचने के लिए अभियान छेड़ दिया है, वहीं उन्होंने सफेदपॉश बनकर काले धंधे करने वालों को भी चेतावनी दे डाली है।
दरअसल, सिरसा में क्रिकेट बुकीज का धंधा वर्षों से संचालित किया जा रहा है। मुम्बई से बढ़कर सिरसा में लेनदेन किया जाता है। देशभर में सिरसा बुकिज को लेकर कुख्यात है। बुकीज का धंधा करने वाले लोग सिरसा में सफेदपॉश बनकर रहते है और समाजसेवी का लबादा भी ओढ़े है। इन लोगों की पुलिस महकमे में भी चलबल रहती है। लेकिन नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है कि समाज कंटक भी पुलिस से बच नहीं पाएंगें। भले कि सट्टाखाईवाली हो या क्रिकेट बुकीज हों। कोई भी अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने जिला के तमाम थाना और चौकी प्रभारियों को इस आश्य का संदेश दे डाला है कि किसी भी असामाजिक तत्व पर जरा भी नरमी नहीं दिखानी है। मुखबीरों से मिली जानकारी पर ऐसे तत्वों को धर दबोचें। सिरसा जिला में कोई भी अपराधिक तत्व खुला नहीं घुमना चाहिए। जिला की हद में न तो कोई ड्रग का धंधा बर्दाश्त किया जाएगा और न ही किसी अन्य प्रकार के अनैतिक कार्यों को। श्री सिंह ने पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बनाने के भी आदेश दिए है। जनता का विश्वास जीतने के लिए सीधा संवाद को बढ़ावा दिए जाने के लिए कहा है। उनकी ओर से जिस प्रकार की फिल्डिंग सजाई गई है, उसके सार्थक परिणाम शीघ्र ही सामने आने तय है। यह तय है कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के अनुभव का सिरसा जिला को अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा।

पुरानी हाऊसिंग बोर्ड से दबोचे तीन क्रिकेट बुकीज
 सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मह्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुरानी हाउसिंग बोर्ड से आरसीबी और मुंबई इंडियस के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन युवकों को 20 हजार रुपये की सट्टा राशि, एक एलईडी, दो लैपटॉप, दो लैपटॉप चार्जर, 12 मोबाईल फोन, 9 मोबाईल चार्जर, एक एक्सटैंशन बोर्ड, तीन वाईफाई राउटर व पांच मोबाईल ईयरफोन के साथ काबू किया है। इस संबधं में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान प्रिंस उर्फ सोनू व नवदीप उर्फ कालू पुत्रान विजय कुमार निवासियान ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी सिरसा व रमन कुमार उर्फ मोंटू पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी एफ-ब्लॉक सिरसा के रुप में हुई है।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई