भगत सिंह की सोच व विचार समाज को नई चेतना ओर ऊर्जा देते हैं- कौशल
डबवाली न्यूज़ डेस्क

वरच्युस क्लब द्वारा स्थानीय सीनियर सकेंडरी स्कूल में शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में स्थापित स. भगत सिंह की प्रतिमा पर इसी स्कूल के पूर्व छात्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक कौशल ने क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।संबोधन में दीपक कौशल ने कहा कि भगत सिंह का जन्मदिन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा लेने का दिन है। भगत सिंह की सोच व विचार समाज को नई चेतना ओर ऊर्जा देते हैं। छोटी उम्र बड़ा बलिदान देने वाले भगत सिंह की जीवन गाथा से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि चेतना पैदा हो। किसान, मजदूर ओर मेहनतकश लोगो का जब तक शोषण होता रहेगा तब तक भगत सिंह का सपना अधूरा है क्योंकि मेहनत करने वाले ही देश की तकदीर ओर तस्वीर बदलते हैं । इस अवसर पर रंगकर्मी संंजीव शाद ने देशभक्ति की कविताओं व शायरी के साथ इंकलाब जिंदाबाद के नारों से वातावरण को जोश एवं ऊर्जा से भर दिया। उन्होंने कहा कि शहीदो के चित्रों को हर स्कूल में लगाना चाहिए ताकि चित्र से चरित्र निर्माण हो सके। हर स्कूल में लाइब्रेरी होनी चाहिए ताकि अच्छा साहित्य हमारे छात्रों को मिल सके। क्लब के प्रधान सोनू बजाज ने कहा शहीद भगत सिंह के जीवन दर्शन पर अगर नजर डाले तो उनके जीवन जीने का अंदाज समझ मे आता है कि सिर्फ सांस लेना ही जि़न्दगी नही है। फांसी तो सिर्फ तन को लगती है, सपनों और विचारों को कौन फांसी लगा सकता है। क्योंकि विचार कभी भी मरते नही है बल्कि आने वाली पीढ़ी तक सफर करते है। बाद में सभी स्कूल प्रांगण में लगी अमर शहीद उद्यम सिंह कम्बोज की प्रतिमा पर भी श्रदा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर क्लब सचिव मनोज शर्मा, नसीब गार्गी, वेद कालड़ा, विजय बांसल, हरजीत सिंह, प्रदीप पारीक, सुभाष पूनिया, कृष्ण सैनी राकेश, घनश्याम दास शर्मा, भीम राय, धनपत, घनश्याम, पवन कुमार, राजेन्द्र कुमार, हरप्रीत, सन्नी, श्वेता, शवानी, स्माइली व अमित के अलावा अन्य स्टाफ व क्लब सदस्य मौजूद थे।
Source - Press Release
Bhagat Singh's thoughts and ideas give new consciousness and energy to the society
No comments:
Post a Comment