घटिया कीटनाशक बताकर व्हाट्सअप ग्रुप में किया शेयर,स्प्रे विक्रेता की शिकायत पर 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डबवाली न्यूज़ डेस्क
सिरसा के जनता भवन रोड स्थित शहर की प्रमुख बीज एवं स्प्रे विक्रेता फर्म मैसर्ज धर्मपाल एंड संस के संचालक गोपाल पुत्र धर्मपाल की शिकायत पर शहर सिरसा पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है। नामजद किए गए आरोपी विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन है। इन पर आरोप है कि उन्होंने अपने-अपने व्हाट्सअप ग्रुप में उसकी दुकान द्वारा बेची गई स्प्रे को घटिया बताकर प्रसारित किया गया।
शिकायतकत्र्ता गोपाल की ओर से पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि वह जनताभवन रोड पर 1991 से स्पे्र व बीज की दुकान संचालित कर रहा है। उसने बताया कि 18 दिसंबर 2019 को भीम सिंह पुत्र मनीराम निवासी शक्करमंदोरी उसकी दुकान से स्पे्र लेकर गया था। उसने सीलबद स्प्रे दी थी। आरोपी दूसरे दिन आया और दवा को घटिया बताया। जिस पर उन्होंने उस दवा का स्पे्र करवाकर दिखाया और उसने अन्य लोगों के सामने संतोष भी जाहिर किया। इसके बाद उसके द्वारा बेची गई दवा को घटिया बताकर व्हाट्सअप के विभिन्न ग्रुपों और फेसबुक पर डाला गया है। ये पोस्ट आगे अन्य गु्रपों और लोगों को भेजी गई, जिसके कारण उसकी छवि को धक्का लगा है।
शिकायतकत्र्ता ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप में ऐसी पोस्ट डाली, वे भी कृषि और कृषि व्यवसाय से संबंध रखते है। आरोपियों ने साजिश रचकर उसके कारोबार को खत्म करने का कार्य किया है। गोपाल ने बताया कि जिस दवा को खराब बताया गया है उसे क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर द्वारा रोहतक स्थित लैबोरेट्री से जांच करवाई गई, जिसमें रिपोर्ट स्टेंडर्ड मार्क पाई गई है।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने भीम सिंह निवासी शक्करमंदोरी, दीवान निवासी शक्करमंदोरी, जगतपाल, सूरज वर्मा, अनिल सैनी, हरियाणवी ग्रुप एडमिन गर्म रजाई, भीम वर्मा, अंग्रेज खान, जसविंद्र सिंह, नत्थूराम, जगतपाल, राधे गांधी, पिंद र, जसविंद्र, अमनदीप, गुरसेवक, राजबीर, कुलदीप ढुकड़ा, डा. सतपाल, भजनलाल, अनिल निवासियान सिरसा के खिलाफ भादंसं की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर दाताराम को सौंपा गया है।
अधिकांश व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन
पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले में आरोपी बनाए गए अधिकांश लोग विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन है और शहर के प्रमुख लोगों में शुमार भी है। इन व्हाट्सअप ग्रुप में गलत पोस्ट को शेयर किए जाने को लेकर शिकायतकत्र्ता की ओर से आईटी एक्ट लगाए जाने की भी मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment