वार्ड 13 पहुंचा 'एक दिन-एक वार्ड' जन सहयोग से सफाई अभियान,नप कर्मियों को सम्मानित करेगी वरच्युस क्लब : विजयंत शर्मा

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
स्वच्छता पखवाड़े के तहत 'एक दिन-एक वार्ड' जन सहयोग से सफाई अभियान शुक्रवार को वार्ड नंबर 13 में एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा के नेतृत्व एवं अभियान के संयोजक वियोगी हरि शर्मा व नप सचिव ऋषिकेश चौधरी के मार्गदर्शन में अभियान की शुरुआत पार्षद प्रतिनिधि राकेश बब्बर व पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा आशा वाल्मीकि ने की। एक नई उम्मीद ट्रस्ट के संयोजक विजयंत शर्मा ने बताया कि संस्था सदस्य, कार्यकर्ता व नगर परिषद के सफाई कर्मी न्यू बस स्टैंड रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर के सामने एकत्रित हुए और मंदिर में माथा टेक कर सफाई अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस रोड पर स्थित पार्किंग स्थल की पूरी सफाई की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान में अशोक सिडाना, अशोक सेतिया, धर्म चंद मेहता, गोविंद प्रकाश बागड़ी, राजेंद्र जोईया, प्यारे लाल पेंटर, प्रेम कनवाडिय़ा, कृष्ण कामरा निराला के अलावा मॉस्कमैन जसपाल ढंडाल ने श्रमदान किया। दिनांक 17 अक्टूबर, शनिवार को 'एक दिन-एक वार्डÓ सफाई अभियान का आगाज सुबह 7 बजे वार्ड नंबर 14 में वार्ड पार्षद विनोद बांसल द्वारा महर्षि वाल्मीकि चौंक से किया जाएगा। विजयंत शर्मा ने बताया कि इस अभियान में एक नई उम्मीद ट्रस्ट के साथ-साथ अग्र महासभा के सदस्य भाग लेंगे। इसके अलावा नप कर्मियों को वरच्युस क्लब इंडिया की ओर से वरच्युस भवन में सम्मानित किया जाएगा और जलपान करवाया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई