श्री सतीश शर्मा संस्थापक सतलुज पब्लिक स्कूल डबवाली की 32वीं पुन्य तिथि पर नागरिक अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
डबवाली- नगर की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था सहारा जन सेवा रजि एवंम सतलूज पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षाविद् सव. श्री सतीश शर्मा संस्थापक सतलुज पब्लिक स्कूल डबवाली की 32वीं पुन्य तिथि पर नागरिक अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें ८४ महिला व परूषो ने अपनी स्वेछा से रक्तदान कर श्री शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजसेवी सुमित मिढा के सक्तदान कर रक्त शिविर का आगाज किया। इस अवसर पर सव. सतीश शर्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद उपस्थित रक्तदानियों को सम्बोधित करते हुए सहारा के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने कहा कि आज के वज्ञानिक युग में भी विज्ञान द्वारा रक्त का निर्मित नही जा सका है। इसको इंसान ही इंसान को दे सकता है। इससे लिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। इसलिए रक्तदाता का दर्जा जाीनदाता के समान है। इसी सोच को लेकर सहारा द्वारा शिविर में रक्तदाताओं को मुख्यअतिथि का दर्जा दिया जाता है। गर्ग ने श्री शर्मा के परिजनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके पुत्र मोहित शर्मा व सोहित श्सर्मा लगातार समाजिक कार्य कर रहे है जोकि समाज के लिए प्रेरणा दायक है। इस अवसर पर मोहित शर्मा व सोहित शर्मा रक्तदान कर अपने पिता को श्रद्धांजलि देते उन्हे नमन किया। शिविर के प्रौजैक्ट चेयरमैन सुमित मिढा एवंम जिम्मी मैहता ने शिविर का सफतला पूर्वक संचालन किया । स्कूल प्रबंधक सत्यप्रकाश यादव व उनके बेटे अश्विनी यादव उर्फ कपिल पे आए हुए रक्तदानियों व अतिथियों अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. राज कुमार ने ७९वीं बार व मास्टर मनोज कुमार ने ५५वीं बार रक्तदान किया। डा. अश्विनी कुमार शर्मा के नेतृत्व में रैडका्रस की टीम ने रक्त एक्त्र करने का कार्य किया। रक्तदान शिविर से पूर्व स्कूल प्रांगन में स्व. शर्मा हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मोका पर डा. एमके भादु,आर्चाया रमेंश सचदेवा, पंकज सिढाना, डा. राहुल गर्ग, पिंसीपल रामनरेश शर्मा, वेद प्रकाश भारती,संजीव शाद, प्रमजीत कोचर, सुंदर लाल शास्त्री, नवीन नागपाल,धीरज चोटाला,शीरज चौटाला के अलावा स्कूल स्टाफ एवंम अन्य गणमान्य लोग मोजूद में ।
No comments:
Post a Comment