पर्यावरणविद राणा राम बिश्नोई का बुधवार को डबवाली पहुंचने पर बिश्नोई सभा द्वारा किया जाएगा भव्य स्वागत
डबवाली न्यूज़ डेस्क
पर्यावरणविद राणा राम बिश्नोई का बुधवार को डबवाली पहुंचने पर बिश्नोई सभा द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि राणा राम बिश्नोई व उनकी टीम के सदस्य बुधवार को हिसार से चलकर पंंजाब के मेहराणा धोरा जाएंगे।
रास्ते में आदमपुर, फतेहाबाद, सिरसा व डबवाली में बिश्नोई समाज के लोग उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे मेहराणा धोरा पहुंचकर वहां बने शहीद माता अमृतादेवी बिश्नोई को नमन कर शहीद स्मारक में पौधारोपण करेंगे। इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि राणाराम बिश्नोई करीब 11 बजे चौटाला रोड़ पर स्थित डबवाली की बिश्नोई धर्मशाला में पहुंचेंगे। यहां बिश्नोई सभा के सदस्य प्रधान कृष्ण लाल जादूदा के नेतृत्व में उनका स्वागत व अभिनंदन करेंगे। इसके साथ-साथ अखिल भारतीय जीव रक्षा सभा, बिश्नोई शहीद स्मारक समिति, अखिल भारतीय बिश्नेाई युवा संगठन व सेवक दल द्वारा भी उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरणविद राणा राम बिश्नोई जोधपुर जिले के एकलखोरी गांव के रहने वाले हैं। राजस्थान के उस क्षेत्र में पानी की अत्याधिक कमी है लेकिन राणा राम बिश्नोई ने अपने पौधारोपण अभियान में बाधा नहीं बनने दिया। उन्होंने पौधे रेापित ही नहीं किए बल्कि अपने कंधों पर दूरदराज से घडों में पानी लाकर उन्हें पोषित भी किया। इस प्रकार उन्होंने गुरु जंभेश्वर भगवान के नियम 'जीव दया पालनी, रुंख लीलो नही धावे' पर चलते हुए अपना पूरा जीवन पर्यावरण के लिए समर्पित कर दिया। 61 वर्ष की उम्र तक उन्होंने करीब 50 हजार पौधे लगा कर और उनके पनपने तक पूरी देखभाल की। राणाराम बिश्नोई का यह उल्लेखनीय कार्य पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक मिसाल है। इसके लिए उन्हें दिल्ली में जंत्रमंत्र पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा भी सम्मानित किया गया। इंडिया टूडे मैग्जीन में राणा राम बिश्नोई की प्रेरक स्टोरी को अपने कवर पेज पर स्थान देकर उन्हें एक रियल हीरो के तौर पर सम्मान दिया। इसके अलावा उनके इस कार्य की देश विदेश में चर्चा है। हिसार निवासी पृथ्वी सिंह गिला पर्यावरण प्रेमी राणाराम बिश्नोई को हिसार लेकर आए ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।
इंद्रजीत बिश्नोई ने कहा कि स्वागत में कार्यक्रम में आने वाले मास्क जरुर लगाकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य हिदायतों का भी पालन करें।
Source Link-Press Release
No comments:
Post a Comment