मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के तीन लोग काबू पूछताछ में पांच वारदातों का खुल्लासा
डबवाली न्यूज़ डेस्क
शहर डबवाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसकरण पुत्र काका सिंह ,कृष्ण पुत्र राजा सिंह निवासियान पीपली व मंगा सिंह पुत्र कटार सिंह निवासी टप्पी जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की पांच वारदातों का खुलासा हुआ है । शहर डबवाली प्रभारी ने बताया कि बीती 20 अक्टूबर 2020 को वार्ड़ न. 11 मंडी डबवाली से चोरी हुए मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है । उन्होने बताया कि आरोपियों ने सभी बाईक मंडी डबवाली के विभिन्न क्षेत्रों से चुराए गए थे । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर बाकी चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किए जाएगें ।
Source Link - Press Release
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment