जनस्वास्थ्य विभाग की लेट लतीफी के कारण पार्षद ने सीएम विन्डो में दर्ज करवाई शिकायत

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
वार्ड 7 की पार्षद श्रीमति अंजूबाला ने जनस्वास्थ्य विभाग डबवाली की लेटलतीफी का आरोप लगाते हुए सीएम विन्डो में शिकायत दर्ज करवाई है।अपनी शिकायत में पार्षद अन्जुबाला ने कहा है कि वार्ड न. 7 के निवासी जनस्वास्थ्य विभाग की लेट लतीफी का शिाकर हो रहे है। उन्होने कहा है कि वार्ड 5 में पानी की पाईप डालने को तेकर पिछले तीन वर्षो से जन्स्वास्थ्य विभाग डबवाली के चक्कर काट रहे लेकिन उक्त विभाग के अधिकारीयों के कानों पर आजतक जूँ नही रेंगी। जिसके चलते उनके वार्ड की कच्ची गलिया पक्की नही हो पा रही है। उन्होने बताया कि इस सतर्भ में वह अनेको बार जन्स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारीयों से मिलकर शिकायत दर्ज करवा चुके है लेकिन जबाब यही मिलता है कि उनके पास बजट की कमी की चलते ये काम सिरे नही चढ रहा है। पार्षद अन्जु बाला ने बताया कि उनके वार्ड में पीने के पानी के साथ सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है इसके बारे में सम्धदित विभाग से शियकात कर चुके है। उन्होने बताया कि विभाग के कर्मचारी आते और लीपापोती कर चले जाते है और काम वही ढाक के तीन पात उन्होने बताया कि जब तक जनस्वस्थ्य विभाग पानी की पाईप डालने का काम नही करता तब तक नगर परिषद उनकी गलियों को पक्का नही करवा सकता । उन्होने सीएम विन्डो का सहारा लेते हुए मुख्यमंत्री करियाणा सरकार से मांग की है कि उनकी समस्या समाधान शिघ्र करवाया जाए ताकि वार्डवासीयों को राहत मिल सके। 


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई