Corona Update-21 पॉजिटिव, 44 डिस्चार्ज
डबवाली न्यूज़ डेस्क
वीरवार को राहतभरा समाचार प्राप्त हुआ। आज 44 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। जबकि 21 लोग पॉजिटिव आए है।सिरसा जिला का रिकवरी रेट तीसरे दिन भी 90 प्रतिशत से ऊपर दर्ज किया गया। सिरसा शहर में कोरोना के 11 मामले सामने आए है। जबकि डबवाली में कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। ऐलनाबाद में 4, कालांवाली में एक, चौपटा में एक, रानियां में 2, चौटाला और बडागुढ़ा में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। ओढां और माधोसिंघाना में किसी के कोरोना पॉजिटिव का नया केस सामने नहीं आया है।
लोगों की ओर से कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। अधिकांश लोगों द्वारा मुंह पर मास्क पहना जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को भी अपनाया जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करनी होगी। सभी के मिलजुलकर किए गए प्रयासों से सिरसा जिला को कोरोना मुक्त बनाया जा सकता है। जिला में अब 370 सक्रिय मरीज है, जिनमें से 287 का घर पर ही उपचार किया जा रहा है और 62 लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment