Corona Update :- कोरोना से दो की मौत, 76 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,10 मरीज डबवाली उपमंडल के
डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिले में कोरोना केसो के कारण मौतें होना चिंता का विषय है। वृद्धों व अति गंभीर बीमारी पीड़ितों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है।बुधवार को दो मौतें हुई है। अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में कोरोना को हल्के में लेना जानलेवा हो सकता है। मुंह पर मास्क लगाएं, हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। डॉ. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा ने बतया की मृतकों में एक ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव सेनपाल कोठा निवासी 71 वर्षीय तथा दूसरी केलनियां निवासी 75 वर्षीय वृद्धा है। दोनों का अंतिम संस्कार नियमों के तहत किया गया। वहीं बुधवार को संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों का संख्या 63 हो गई है, जबकि अब तक 3766 लोग संक्रमित हो चुके हैं।आप को बता दें की 76 नए कोरोना केसो में से 10 डबवाली उपमंडल के है,जिसमे से 5 केवल चौटाला गांव के निवासी है।
Source Link - Press Release
Two died from corona, 76 new corona positives, 10 patients from Dabwali subdivision
No comments:
Post a Comment