Corona Updates:- 47 डिस्चार्ज, 53 नए केस सामने आए50 प्रतिशत से अधिक मरीज अकेले सिरसा शहर से
डबवाली न्यूज़ डेस्क
शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार स्वस्थ होने पर 47 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि कोरोना के 53 नए केस सामने आए है।जिला में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 5325 पर पहुंच गई है, जिसमें से 485 एक्टिव केस है। जिनमें से 52 का अस्पताल में और 380 का घर पर उपचार किया जा रहा है। कोरोना मामले में अकेले सिरसा शहर में 50 प्रतिशत से अधिक मरीज है। यानि सिरसा शहरवासी कोरोना को लेकर अधिक सतर्कता नहीं बरत रहें। जिला में कुल 5325 मामलों में से अकेले सिरसा शहर में 2854 मामले है। जबकि डबवाली शहर में मात्र 610, ऐलनाबाद में 454, कालंावाली में 334, रानियां में 361, ओढां में 128, चौपटा में 200 मामले सामने आ चुके है। सिरसा शहर की बजाए ग्रामीण अंचल में लोग अधिक सावधानी बरत रहें है। जबकि शहरी लोग कोरोना से बचाव के लिए ऐतियात बरतने में ढील बरत रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी पालना नहीं कर रहें और न ही मास्क पहनकर ही बाहर निकल रहें। शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार भी 53 में से 29 कोरोना पॉजिटिव सिरसा शहर से है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए ऐतियात बरती जानी जरूरी है।
शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार स्वस्थ होने पर 47 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि कोरोना के 53 नए केस सामने आए है।जिला में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 5325 पर पहुंच गई है, जिसमें से 485 एक्टिव केस है। जिनमें से 52 का अस्पताल में और 380 का घर पर उपचार किया जा रहा है। कोरोना मामले में अकेले सिरसा शहर में 50 प्रतिशत से अधिक मरीज है। यानि सिरसा शहरवासी कोरोना को लेकर अधिक सतर्कता नहीं बरत रहें। जिला में कुल 5325 मामलों में से अकेले सिरसा शहर में 2854 मामले है। जबकि डबवाली शहर में मात्र 610, ऐलनाबाद में 454, कालंावाली में 334, रानियां में 361, ओढां में 128, चौपटा में 200 मामले सामने आ चुके है। सिरसा शहर की बजाए ग्रामीण अंचल में लोग अधिक सावधानी बरत रहें है। जबकि शहरी लोग कोरोना से बचाव के लिए ऐतियात बरतने में ढील बरत रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी पालना नहीं कर रहें और न ही मास्क पहनकर ही बाहर निकल रहें। शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार भी 53 में से 29 कोरोना पॉजिटिव सिरसा शहर से है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए ऐतियात बरती जानी जरूरी है।
No comments:
Post a Comment