Corona Update :70 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत,42 नए मरीज मिले
डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिले में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को ऐलनाबाद निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं 42 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना से अब तक 72 लोग दम तोड़ चुके हैंजानकारी के अनुसार जिले में सोमवार को ऐलनाबाद के एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। देर शाम आई रिपोर्ट में 24 नए संक्रमित मिले हैं, संक्रमितों में एक प्रेम नगर, तीन खन्ना कॉलोनी, एक हुडा सेक्टर, तीन बांसल कॉलोनी, एक थेहड़ मोहल्ला, एक एफ ब्लॉक, दो खेरपुर कॉलोनी, दो पुलिस लाइन, दो रानियां चुंगी, एक चत्तरगढ़ पट्टी, दो भारत नगर, दो अग्रसेन कॉलोनी, एक गोबिंद नगर, एक जेल, एक शक्ति नगर समेत शहर से 24 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं डबवाली अर्बन से दो, ऐलनाबाद से 5, कालांवाली से 3, नाथूसरी चोपटा से एक, माधोसिंघाना से 3, चौटाला से एक व बड़ागुढ़ा से तीन शामिल हैं। जिले में 4362 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिले में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को ऐलनाबाद निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं 42 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना से अब तक 72 लोग दम तोड़ चुके हैंजानकारी के अनुसार जिले में सोमवार को ऐलनाबाद के एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। देर शाम आई रिपोर्ट में 24 नए संक्रमित मिले हैं, संक्रमितों में एक प्रेम नगर, तीन खन्ना कॉलोनी, एक हुडा सेक्टर, तीन बांसल कॉलोनी, एक थेहड़ मोहल्ला, एक एफ ब्लॉक, दो खेरपुर कॉलोनी, दो पुलिस लाइन, दो रानियां चुंगी, एक चत्तरगढ़ पट्टी, दो भारत नगर, दो अग्रसेन कॉलोनी, एक गोबिंद नगर, एक जेल, एक शक्ति नगर समेत शहर से 24 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं डबवाली अर्बन से दो, ऐलनाबाद से 5, कालांवाली से 3, नाथूसरी चोपटा से एक, माधोसिंघाना से 3, चौटाला से एक व बड़ागुढ़ा से तीन शामिल हैं। जिले में 4362 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Source Link -Corona Update: 70-year-old dies of corona, 42 new patients found
No comments:
Post a Comment